ETV Bharat / city

BIG BREAKING: हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अब्दुल वहाब खान काबिज

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 6:47 AM IST

Updated : Oct 28, 2021, 7:27 PM IST

big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines-today-big-news
बड़ी खबर

19:26 October 28

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अब्दुल वहाब खान काबिज

बिलासपुर  हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अब्दुल वहाब खान काबिज हुए हैं. उन्होंने अपने निकट प्रतिद्वंदी राकेश मोहन पांडेय को 8 मतों से पराजित किया. हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में 1225 मतदाताओं में 862 ने अपने मतों का प्रयोग किया था. अब्दुल वहाब खान को 302 मत मिले, जबकि राकेश मोहन पांडेय को 294 मत मिले.  

18:46 October 28

सरगुजा में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने पर ही छठ घाटों पर होगी एंट्री

सरगुजा में छठ पर्व को लेकर प्रशासन काफी सख्त है. जिले के छठ घाटों पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही श्रद्धालुओं को एंट्री दी जाएगी.  

18:27 October 28

सरगुजा में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच पर 10 करोड़ से ज्यादा के सट्टे का खुलासा, 5 गिरफ्तार

सरगुजा में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के मैच पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के सट्टे का पुलिस ने खुलासा किया है. वहीं पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. अभी भी पुलिस आरोपियों के बैंक अकाउंट की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि जांच पूरी होने पर यह रकम और भी बढ़ सकती है. इस पूरे मामले का एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने खुलासा किया है.  

16:43 October 28

आर्यन खान को मिली जमानत

मुंबई: ड्रग्स केस में आर्यन खान को मिली जमानत. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बृहस्पतिवार को क्रूज ड्रग्स मामले में जमानत दे दी है. कोर्ट में एनसीबी की ओर से एएसजी अनिल सिंह की दलीलें पेश की थी. इसके बाद वकील मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान का पक्ष रखा था. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों के आधार पर आर्यन खान को जमानत पर रिहा करने का फैसला सुनाया है.

16:27 October 28

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021: झारखंड के कलाकारों की परफॉर्मेंस

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 में विदेशों से आए कलाकारों की टीम का परफॉर्मेंस. फिलिस्तीन से आए कलाकरों ने अपने देश का गमछा पहना कर सीएम भूपेश बघेल और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का किया स्वागत. झारखंड से आए कलाकार कर रहे अपने आदिवासी पारम्परिक नृत्य का प्रदर्शन.

14:26 October 28

आर्यन केस: आज फिर सुनवाई

मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन केस की सुनवाई. थोड़ी देर में जमानत पर सुनवाई होगी.

14:06 October 28

रायपुर: भाजपा एकात्म परिसर में भाजपा की प्रेस वार्ता

रायपुर: भाजपा एकात्म परिसर में भाजपा की प्रेस वार्ता शुरू ,प्रेस वार्ता में विधायक बृजमोहन अग्रवाल , जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी मौजूद. राज्य में धान ख़रीदी के मुद्दे पर भाजपा ने की सरकार से मांग, 1 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ हो, राज्य सरकार ने 1 दिसम्बर से धान खरीदी की घोषणा की है, किसानों के मामले में भाजपा का कांग्रेस सरकार पर निशाना,''उत्सव मनाने का पैसा किसानों को दे सरकार''

12:29 October 28

दुर्ग: कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने फांसी लगाकर खुदकुशी की

दुर्ग: शासकीय नागरिक कल्याण कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने फांसी लगाकर की खुदकुशी कर ली. प्रभारी प्राचार्य ने कॉलेज के पुराने परिसर में फांसी लगाई. प्रभारी प्राचार्य का नाम भुवनेश्वर नायक बताया जा रहा है. आत्महत्या का कारण अज्ञात है. पुलिस मामले की जांच में जुट है. नंदिनी थाना क्षेत्र का मामला.

11:39 October 28

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ अस्पताल से डिस्चार्ज

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एम्स से डिस्चार्ज हुए. मलेरिया से संक्रमित होने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था.

10:50 October 28

इंदौर में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लगने से 3 झुलसे

मध्य प्रदेश: इंदौर के पाटनीपुरा में आज सुबह एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लगने से दमकल विभाग के 2  कर्मचारी समेत 3 लोग घायल हो गए. 

09:34 October 28

UP Assembly Election 2022: उत्तरप्रदेश में 10 IAS और 9 IPS अफसरों का ट्रांसफर

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले उत्तरप्रदेश में 10 IAS और 9 IPS अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. निर्वाचन आयोग के आदेश पर राज्य सरकार ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 10 आईएएस व 9 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किया है. सभी तबादले देर रात किए गए हैं.

09:31 October 28

हरियाणा: किसान आंदोलन में शामिल महिला किसानों को ट्रक ने कुचला, 3 की मौत

हरियाणा के बहादुरगढ़ में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा (Accident in Jhajjar) हो गया. यहां झज्जर रोड़ पर एक डिवाइडर पर बैठी आंदोलनकारी महिला किसानों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में तीन महिला किसानों की मौत हो गई और एक महिला किसान बुरी तरह से जख्मी है. घायल महिला किसान के पैर मेें फैक्चर है. जिसे स्थानीय डॉक्टरों ने उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया है.

09:27 October 28

UP Assembly Election 2022: उत्तरप्रदेश में 10 IAS और 9 IPS अफसरों का ट्रांसफर

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले उत्तरप्रदेश में 10 IAS और 9 IPS अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. निर्वाचन आयोग के आदेश पर राज्य सरकार ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 10 आईएएस व 9 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किया है. सभी तबादले देर रात किए गए हैं.

09:21 October 28

हलाला के नाम पर महिला से दुष्कर्म के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: मेरठ में हलाला के नाम पर एक महिला से दुष्कर्म के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ छल से 2 लोगों ने बलात्कार किया. 

07:50 October 28

आर्यन केस में फरार गवाह किरण गोसावी गिरफ्तार

क्रूज ड्रग्स मामले में NCB क गवाह किरण गोसावी को हिरासत में लिया गया है: पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने ये जानकारी दी. 

07:36 October 28

महाराष्ट्र: गाड़ियों की आपसी टक्कर में 3 लोगों की मौत

महाराष्ट्र: धुले में गाड़ियों की आपसी टक्कर में 3 लोगों की मृत्यु हो गई. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया, "7-8 गाड़ियां एकदूसरे से टकरा गई।. हादसे में 3 लोगों की मृत्यु हुई और व्यक्ति की हालत नाजुक है. 

06:39 October 28

big breaking

18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में आज वर्चुअली शिरकत करेंगे पीएम मोदी

Last Updated : Oct 28, 2021, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.