ETV Bharat / city

BIG BREAKING: शाकम्भरी जयंती, छेर-छेरा पुन्नी सार्वजनिक अवकाश घोषित

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 7:24 AM IST

Updated : Oct 24, 2021, 11:11 PM IST

big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines-today-big-news
बड़ी खबर

23:10 October 24

सोशल मीडिया में कांग्रेसी विधायकों के खिलाफ टिप्पणी, आक्रोशित विधायक एफआईआर कराने पहुंचे थाने

रायपुर: कांग्रेसी विधायकों और नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्ति जनक टिप्पणी जमकर वायरल हो रहा है. वायरल टिप्पणी के बाद कांग्रेसियों में काफी गुस्सा है. कांग्रेसी विधायकों के साथ निगम मंडल के अध्यक्ष और संगठन के नेता देर रात सिविल लाइन थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है. 

21:14 October 24

शाकम्भरी जयंती, छेर-छेरा पुन्नी सार्वजनिक अवकाश घोषित

सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी अस्मिता और संस्कृति को बरकरार रखते हुए प्रदेश में शाकम्भरी जयंती-छेर-छेरा पुन्नी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इस मौके प र सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार टैक्स पसरा शुल्क समाप्त होगा. सीएम ने यह भी घोषणा की है कि मंडियों और बाजारों में पसा आंबटन में मरार समाज के लोगों को प्राथमिकता मिलेगी. इसके अलावा शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष को केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि मरार पटेल समाज का एकीकरण ऐतिहासिक है. मरार समाज की तीन बिरादरियां सामाजिक रूप से एक हुई है. 

17:23 October 24

कांकेर में पुलिस ने कैरम और पूल क्लब पर मारा छापा

कांकेर में पुलिस ने कैरम और पूल क्लब पर छापा मारा है. इस छापे में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. संचालकों को आने-जाने वालों के नाम रजिस्टर में एंट्री करने की हिदायत दी गई है. अचानक छापे से जिले में मचा हड़कंप 

13:41 October 24

जशपुर: कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का के सामने कार्यकर्ताओं का हंगामा

जशपुर: कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का के सामने कार्यकर्ताओं का हंगामा

सम्मेलन में पूर्व जिलाध्यक्ष और माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य पवन अग्रवाल के साथ धक्कामुक्की

मंच पर ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के बारे मे चर्चा करने पर हुई धक्कामुक्की

संसदीय सचिव यू डी मिंज के समर्थकों ने की धक्का-मुक्की

कार्यक्रम में हुआ जमकर हंगामा

टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाये जाने की स्थिति के बारे में चर्चा कर रहे थे पवन अग्रवाल

टीएस सिंहदेव के कट्टर समर्थक है पवन अग्रवाल

13:22 October 24

गृह मंत्री अमित शाह ने IIT जम्मू के नए परिसर का उद्घाटन किया

जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आईआईटी-जम्मू के नए परिसर का उद्घाटन किया

12:25 October 24

बेमेतरा: करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत

बेमेतरा: घेरलू बिजली करंट की चपेट में आने से पति- पत्नी मौत हो गई. नांदघाट थाने के अंतर्गत आने वाले अमोरा गांव की घटना है. 

12:14 October 24

हिमाचल प्रदेश: बर्फबारी से ढका लाहौल स्पीति

हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्पीति जिले के कई हिस्सों में बर्फबारी हो रही है. 

11:16 October 24

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15,906 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,906 नए मामले आए और 561 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 8,780 मामले और 65 मौतें शामिल है.

07:45 October 24

आज मन की बात करेंगे PM मोदी

मन की बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी. 

07:16 October 24

BIG BREAKING:

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से छत्तीसगढ़ मरार (पटेल )महासंघ के एकीकरण शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद रायपुर के पंडरी में छत्तीसगढ़ हाट मेले का शुभारंभ करेंगे. 

Last Updated : Oct 24, 2021, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.