ETV Bharat / city

BIG BREAKING : केरल में नोरावायरस की दस्तक

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 8:14 AM IST

Updated : Nov 12, 2021, 9:08 PM IST

big breaking news cg update samachar taza khabar top headlines today big news top news
बड़ी खबर

21:07 November 12

दंतेवाड़ा में नक्सली डिप्टी कमांडर हड़मा मरावी का शहीद स्मारक ध्वस्त

दंतेवाड़ा में डीआरजी की टीम ने नक्सली कमांडर हड़मा मरावी का शहीद स्मारक ध्वस्त कर दिया है. डीआरजी की टीम ने इस कार्रवाई को कटेकल्याण के जंगल में अंजाम दिया. यहीं पर नक्सली कमांडर हड़मा मरावी का स्मारक बनाया गया था. इसी साल अप्रैल महीने में तेलम निवासी एलओएस डिप्टी कमांडर हड़मा मरावी मारा गया था.  

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम ने स्मारक को ध्वस्त किया. बताया गया कि बड़ेगुडरा के ग्राम तेलम डोंगरीगुड़ा जंगल मे नक्सलियों ने मारे गए कटेकल्याण एलओएस डिप्टी कमांडर हड़मा मरावी की याद में स्मारक बनवाया था. 

20:54 November 12

केरल में नोरावायरस की दस्तक

केरल के तिरुवनंतपुरम में कोरोना केसों के बीच एक नए वायरस ने दस्तक दी है. इस वायरस का नाम नोरावायरस है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी पुष्टि की है. केरल सरकार के मुताबिक इस वायरस के संक्रमण को उपचार से जल्द ही ठीक किया जा सकता है

17:57 November 12

कानून व्यवस्था मजबूत करना होगा हमारा मकसद- डीजीपी अशोक जुनेजा

नए डीजीपी अशोक जुनेजा ने पदभार संभालने के बाद प्रेस को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य फोकस कानून व्यवस्था को मजबूत करने और बेसिक पुलिसिंग पर रहेगा. इसके अलावा सरकार के विकास कार्यों को नक्सल क्षेत्र में पहुंचाना हमारा मुख्य मकसद होगा. गांजे की तस्करी पर नकेल कसने को लेर ओडिशा के डीजीपी से बात हुई है. मंगलवार को ओडिशा के डीजीपी के साथ बैठक होगी. जिसमें गांजे की तस्करी को रोकने और लगाम लगाने को लेकर बात होगी. 

16:24 November 12

6.5 करोड़ लोगों के खाते में आया PF का इंटरेस्ट, लोगों में खुशी

EPF0 खाताधारकों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार की ओर से प्रोविडेंट फंड खाते में ब्याज स्थानंतरित कर दिया है. मोदी सरकार ने 6.5 करोड़ खातों में यह पैसा भेजा है. जिससे कर्मचारियों में खुशी है. 

16:01 November 12

रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा ने ली 5 जिलों के एसपी की बैठक

रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा ने 5 जिलों के एसपी की बैठक ली है. उन्होंने चिटफंड के फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. छाबड़ा ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले धान पर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही नशे के सामानों की तस्करी पर रोक लगाई जाए. खासकर गांजे जैसे मादक पदार्थों की तस्करी के लिए राज्य के बार्डर पर 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती की जाए. रायपुर इलाके में जुआ, सट्टा समेत अवैध कार्यों पर रोक लगाने के उन्होंने निर्देश दिए हैं.

14:29 November 12

गरियाबंद में फिर हुई राजकीय पशु की मौत

गरियाबंद में एक बार फिर राजकीय पशु की मौत हुई है. उदंती में सोमू नामक वन भैंसे की मौत हुई है. बताया जाता है कि भैंसे की मौत अचानक पेट फूलने के बाद हुई है. मृत भैंसे का तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया है. कुछ ही दिन पहले मादा वन भैंस खुशी की भी यहां मौत हुई थी. जबकि कुछ दिन पहले सभी वन भैंसों को स्वस्थ बताया गया था. 

13:59 November 12

बीजापुर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य में पदस्थ दो सब इंजीनियर 24 घंटे से गायब, नक्सलियों के अगवा करने की आशंका

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य में पदस्थ सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा व भृत्य लक्ष्मण परतगिरी कल से लापता हैं. सूत्रों की मानें तो इन दोनों को नक्सलियों ने अगवा किया है. दोनों इंजीनियर सड़क निर्माण का कार्य देखने नक्सलियों के गढ़ गोरना मनकेली गए थे. गुरुवार से ही दोनों गायब हैं. दोनों इंजीनियरों का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. यह जानकारी पीएमजीएसवाई के कार्यपालक अभियंता बलराम ठाकुर ने दी है. जबकि मामले को लेकर एसपी कमलोचन कश्यप ने कहा कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है.

13:14 November 12

जैत खंभ हटाने के आदेश देने वाले तहसीलदार और थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन : यादव समाज

जांजगीर चांपा के बलौदा थाना स्थित भिलाई गांव में जैत खंभ हटाने के मामले में सरपंच और कोटवार के खिलाफ कारवाई का विरोध किया गया. इसको लेकर यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष लीलाधर यादव प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचे. एसपी से दोषी तहसीलदार और थाना प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. भिलाई के सरपंच सदन यादव बलौदा केंद्र के यादव समाज के केंद्राध्यक्ष हैं. जैत खंभ हटाने के आदेश देने वाले तहसीलदार और वहां मौजूद थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी.

11:21 November 12

जांजगीर चांपा में 13 निरीक्षकों, 11 उपनिरीक्षकों और 01 सहायक उपनिरीक्षकों का अंतरजिला तबादला

जांजगीर चांपा में जिले के 13 निरीक्षकों, 11 उपनिरीक्षकों और 01 सहायक उपनिरीक्षकों का अंतरजिला तबादला किया गया है. एसपी प्रशांत ठाकुर ने पुलिसिंग में सुधार के लिए थानों और चौकियों के प्रभारियों को तबादले किये हैं. जांजगीर कोतवाली थाने के प्रभारी बनाए गए हैं निरीक्षक उमेश साहू. जबकि चांपा थाना का प्रभार निरीक्षक मनीष परिहार को दिया गया है और अकलतरा थाने की कमान लखेश केवट के हाथों सौंपी गई है.

10:24 November 12

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्री कवासी लखमा के बड़े भाई के निधन पर जताया दुख्

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने उद्योग मंत्री  कवासी लखमा के बड़े भाई  हिड़मा लखमा के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. बघेल ने उनके शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

08:57 November 12

छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहीं डी पुरंदेश्वरी, भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की आज होगी बैठक

भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आज होगी जबकि कल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. आज भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहीं हैं. इस दौरान राज्य सरकारों को घेरने और केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष योजना तैयार की जाएगी. जबकि कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी रखा जाएगा. वहीं देशभर में एक करोड़ वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया जाएगा. साथ ही राज्य सरकार पर किसानों के समर्थन मूल्य को 28 सौ रुपये करने, धर्मांतरण और प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया जाएगा. 

08:40 November 12

मुंबई: मानखुर्द के न्यू मंडाला इलाके में गोदामों में लगी आग

मानखुर्द के न्यू मंडाला इलाके में गोदामों में आज सुबह आग लग गई. आग लगने का कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है. मुंबई के मुख्य अग्निशमन अधिकारी हेमंत परब ने बताया कि दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. यहां 12 फायर इंजन और 10 टैंकर आग बुझाने में जुटे हैं.

08:18 November 12

दंतेवाड़ा में जल जंगल जमीन की लड़ाई के लिए एकजुट हुए ग्रामीण, सरकार के खिलाफ नारे लगाए

दंतेवाड़ा जिले नाहडी ग्राम पंचायत में सात पंचायत के ग्रामीणों ने बिना ग्राम सभा के पुलिस कैंप खोले जाने और सिलगेर मामले को लेकर लामबंद होकर धरना-प्रदर्शन किया. ग्रामीण नाहाडी ग्राम पंचायत में शामिल हुए और आसपास के 7 पंचायतों के ग्रामीणों ने इस दौरान जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ने के लिए सरकार के खिलाफ नारे लगाए.

06:06 November 12

BIG BREAKING :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भारतीय रिजर्व बैंक की दो अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहलों, भारतीय रिजर्व बैंक की खुदरा प्रत्यक्ष योजना और रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना की शुरुआत करेंगे. पीएमओ ने कहा कि निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक के हवाले से ऑनलाइन सरकारी प्रतिभूति खाते आसानी से खोल सकते हैं और उन प्रतिभूतियों का रख-रखाव कर सकते हैं. यह सेवा निशुल्क होगी.

Last Updated : Nov 12, 2021, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.