ETV Bharat / city

BREAKING NEWS : भिलाई स्टील प्लांट में मरम्मत कार्य के दौरान ब्लास्ट, 6 कर्मचारी घायल

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 7:16 AM IST

Updated : Nov 8, 2021, 10:28 PM IST

big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines-today-big-news-top-news
बड़ी खबर

22:27 November 08

भिलाई स्टील प्लांट में मरम्मत कार्य के दौरान ब्लास्ट, 6 कर्मचारी घायल

दुर्ग जिले के भिलाई स्टील प्लांट में मरम्मत कार्य के दौरान सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया. बताया जाता है कि मरम्मत कार्य के दौरान ब्लास्ट होने से छह कर्मचारी गंभीर रूप से घायल गए. घायलों में 2 बीएसपी कर्मी व 4 ठेका श्रमिक शामिल हैं. सभी घायलों को भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना भिलाई स्टील प्लांट के MRD यूनिट 2 में हुई है.

19:27 November 08

रायपुर में छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

रायपुरः छठ पर्व की शुरुआत आज नहाय खाय से हो चुकी है. वहीं, हर ओर प्रशासन भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए छठ घाट और वहां आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयारियों में जुट चुकी है. इधर,छठ पूजा में शामिल होने वाले लोगों को कोरोना टीका लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन की ओर से इसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है.

इसके अलावा छठ पूजा स्थल पर पूजा करने वाले लोगों को ही स्थान में जाने के लिए अनुमति लेनी होगी. साथ ही अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना होने देने की जिम्मेदारी आयोजन समिति की होगी.

18:08 November 08

सरगुजा में 2 वर्ष पूर्व हुई हत्या का खुलासा, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

सरगुजा में दो वर्ष पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. कोतवाली थाना क्षेत्र में यह वारदात हुई थी. बधिया चुआकर जंगल में सिर कुचली हुई अज्ञात लाश पुलिस ने बरामद की थी. डीएनए टेस्ट के माध्यम से शव की शिनाख्त हुई थी. व्यक्ति झारखंड के गढ़वा से आकर मजदूरी का काम करता था. हत्या के आरोपी को झारखंड से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

17:12 November 08

कोरबा में 3 लाख की नशीली दवा जब्त, 5 आरोपी हिरासत में

कोरबा में पुलिस ने 3 लाख की नशीली दवा जब्त की है. जिले के कोतवाली और उरगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने यह संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान 5 आरोपियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया गया है.

16:37 November 08

सीएम ने रायगढ़ में नंदकुमार पटेल की प्रतिमा का किया अनावरण

रायगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया. इस कार्यक्रम में मंत्री अमरजीत भगत, जयसिंह अग्रवाल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मौजूद रहे. इसके साथ ही अन्य कांग्रेसी नेता भी इस दौरान सीएम के साथ रहे  

13:54 November 08

कप्तान कोहली का आखिरी मुकाबला

दुबई: नामीबिया के खिलाफ बतौर कप्तान आखिरी बार स्टेडियम में उतरेंगे विराट. टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का मुकाबला नामीबिया से होगा. इसके साथ ही टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया का यह आखिरी लीग मुकाबला होगा. न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान पर जीत के बाद भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. इसके साथ ही भारत टी 20 विश्वकप से बाहर हो गया

13:36 November 08

सुषमा स्वराज को पद्म विभूषण, बेटी ने ग्रहण किया सम्मान

बीजेपी की धाकड़ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने यह पुरस्कार राष्ट्रपति के हाथों ग्रहण किया. इस समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे 

13:26 November 08

पीवी सिंधु को पद्म भूषण पुरस्कार से किया गया सम्मानित

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया 

12:47 November 08

बिलासपुर: शहर विधायक पर टिप्पणी करने के मामले में विधायक शैलेश पांडेय दर्ज करवा रहे बयान

कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष अकबर खान के शहर विधायक पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में विधायक शैलेश पांडेय जांच कमेटी के समक्ष पहुंचे हैं. 3 सदस्यीय जांच दल ने विधायक को बयान लेने बुलाया था. मामले में अभी जांच कमेटी के समक्ष विधायक अपना बयान दर्ज करवा रहे हैं. बंद कमरे में जांच कमेटी की कारवाई चल रही है.

11:47 November 08

घरेलू हिंसा अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन करने की याचिका पर केंद्र को नोटिस

घरेलू हिंसा अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया.

09:20 November 08

तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश

तमिलनाडु: चेन्नई में भारी बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गई है. हालात ये है कि पिछले 3 दिन से लोग जरूरी सामान के लिए भी तरस रहे हैं.

08:44 November 08

सुकमा: नक्सलियों ने 5 ग्रामीणों को किया रिहा

सुकमा: नक्सलियों ने 5 ग्रामीणों को किया रिहा

कोंटा ब्लॉक के बटेर गांव के है सभी ग्रामीण

नक्सलियों ने शुक्रवार को 4 और शनिवार को 1 ग्रामीण को अगवा किया था

सर्व आदिवासी समाज ने नक्सलियों से की थी रिहाई की अपील

नक्सलियों ने सभी ग्रामीणों को सुरक्षित रिहा किया

08:08 November 08

सुकमा: CRPF कैंप में फायरिंग, 4 जवानों की मौत

छत्तीसगढ़ के सुकमा के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ कैंप में हुई मारपीट के मामले में सीआरपीएफ 50 बीएन के चार जवान शहीद हो गए. साथ ही 3 जवान घायल हो गए है. कैंप में एक जवान ने फायरिंग कर दी थी. 

07:09 November 08

BREAKING NEWS भिलाई स्टील प्लांट में मरम्मत कार्य के दौरान ब्लास्ट, 6 कर्मचारी घायल

छठ पर्व की शुरुआत आज नहाय खाय से हो चुकी है. वहीं, हर ओर प्रशासन भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए छठ घाट और वहां आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयारियों में जुट चुकी है. इधर,छठ पूजा में शामिल होने वाले लोगों को कोरोना टीका लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन की ओर से इसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है.

इसके अलावा छठ पूजा स्थल पर पूजा करने वाले लोगों को ही स्थान में जाने के लिए अनुमति लेनी होगी. साथ ही अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना होने देने की जिम्मेदारी आयोजन समिति की होगी.

Last Updated :Nov 8, 2021, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.