ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले, पढ़ें

author img

By

Published : Jul 19, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 6:04 PM IST

bhupesh-cabinet-meeting-on-20-july-tuesday
बघेल कैबिनेट की अहम बैठक

मानसून सत्र से पहले भूपेश बघेल कैबिनेट की अहम बैठक (Baghel cabinet meeting) हुई. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. मीटिंग में 38 से ज्यादा एजेंडों पर चर्चा हुई.

रायपुर: राज्य कैबिनेट (Chhattisgarh Cabinet) की 3 घंटे से ज्यादा चली बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. मीटिंग में 38 से ज्यादा ऐजेंडों पर चर्चा हुई. चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग के अधिग्रहण का अनुमोदन किया गया. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ गृह निर्माण और रायपुर विकास प्राधिकरण की 58 कॉलोनियों को नगर निगम को हस्तांतरित करने का फैसला लिया गया. बिलासपुर के सिरगिट्टी की जमीन को नगर निगम को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया. राजीव किसान न्याय योजना में रागी फसल को शामिल किया गया.

इसके अलावा बैठक में 26 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई. छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू होगा. इस सत्र में पांच बैठक होंगी. छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का 11वां सत्र सोमवार 26 जुलाई से प्रारंभ होकर शुक्रवार 30 जुलाई तक चलेगा. जिसमें वित्तीय कार्य के साथ ही अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे.

Monsoon Session 2021: 26 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र में लगाए गए 717 सवाल, क्या होते हैं तारांकित और अतारांकित प्रश्न ?

मानसून सत्र के लिए अब तक 717 प्रश्न लगाए गए हैं. विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार 717 प्रश्नों में 375 तारांकित प्रश्न है और 342 अतारांकित प्रश्न है. विधानसभा की 11वें सत्र की अधिसूचना जारी करने के बाद 26 जून को 11 प्रश्न और 28 जून को 8 प्रश्न लगाए गए हैं. इस बार के मानसून सत्र (monsoon session) के लिए प्रश्नों के आने का सिलसिला 2 जुलाई से तेज हुआ था. विधानसभा सत्र (assembly session) में प्रश्न लगाने की अंतिम तारीख 8 जुलाई निर्धारित की गई थी. जिसके बाद 2 जुलाई को कुल 271 प्रश्न लगाए गए. 3 जुलाई को 101 प्रश्न लगाए गए हैं.

Last Updated :Jul 20, 2021, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.