ETV Bharat / city

भूपेश बघेल जशपुर, दुर्ग और रायपुर में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 7:02 AM IST

Bhupesh Baghel program in Jashpur Durg and Raipur
भूपेश बघेल जशपुर दुर्ग और रायपुर में रहेंगे

Bhupesh Baghel Today program: भूपेश बघेल सोमवार को जशपुर में भेंट मुलाकात करने के बाद दुर्ग जाएंगे. जहां हाईटेक नर्सरी का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद सीएम रायपुर में भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जशपुर दौरे का सोमवार को तीसरा दिन है. 27 जून को सीएम जशपुर सहित दुर्ग और रायपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे. सीएम 27 जून को भेंट-मुलाकात अभियान के तहत सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय जशपुर में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे. इसके बाद वे जशपुर में ही विकास कार्यों और देवगुड़ियों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. वे इस दौरान जशपुर में गोठान का निरीक्षण और वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) विद्यालय का निरीक्षण और फूड टेस्टिंग लैब और प्रोसेसिंग सेंटर का लोकार्पण भी करेंगे. (Bhupesh Baghel program in Jashpur)

जशपुर में सीएम बघेल ने डीलिस्टिंग आंदोलन के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार, जानिए !

दुर्ग रायपुर में भूपेश बघेल का कार्यक्रम: मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12.35 बजे जशपुर के पुलिस लाइन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर के जरिए प्रस्थान कर 1.55 बजे दुर्ग जिले के पाटन पहुंचेंगे. वे शाम 4.40 बजे ग्राम सिकोला पहुंचेंगे और वहां हाईटेक नर्सरी का शुभारंभ और मातृछाया वृक्षारोपण का अवलोकन करेंगे. (Bhupesh Baghel durg visit) वे पाटन से शाम 5.20 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 5.40 बजे रायपुर जिले के धरसीवां तहसील अंतर्गत ग्राम निमोरा पहुंचेंगे. बघेल यहां निमोरा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और उच्च स्तरीय जलागारों का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे शाम 6.15 बजे निमोरा से कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. (Bhupesh Baghel program in Durg Raipur)

जशपुर में सीएम का ऑन द स्पॉट फैसला, पहाड़ी कोरवा महिला को दी नौकरी !

डीलिस्टिंग की मांग के लिए भाजपा जिम्मेदार: इससे पहले रविवार को सीएम बघेल ने कुनकुरी विश्राम गृह में समीक्षा बैठक के बाद प्रेसवार्ता (Bhupesh Baghel targets BJP on Agneepath) की. इस दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही जिले में उठ रहे डीलिस्टिंग की मांग को लेकर उन्होंने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. इस केस साथ ही सीएम ने कहा है कि राजस्व विभाग से लगातार शिकायतें मिल रही हैं. राजस्व विभाग को दुरुस्त किया जाएगा, जहां विसंगति है उसे ठीक किया जाएगा.

जब बच्चों के साथ सीएम भूपेश बघेल बने बच्चे, खेला लूडो और शतरंज !

सोमवार को ही सीएम कुनकुरी के स्वामी आत्मानन्द स्कूल भी गए और बच्चों के साथ लूडो, सांप-सीढ़ी, शतरंज भी खेलते नजर आए. स्कूल के प्रांगण में बच्चों के आग्रह पर पिठ्ठुल पर गेंद भी मारी. उन्होंने पहले ही थ्रो में अचूक निशाना लगाते हुए पिठ्ठुल के सारे पत्थर गिरा दिए. जिसे देख मुख्यमंत्री और बच्चों सहित संग उपस्थित सभी लोग खिलखिला के हंस (Bhupesh Baghel played Ludo with children in Jashpur) पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.