ETV Bharat / city

बीत गया जून...क्या रूठ गया है मॉनसून ?

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 1:32 PM IST

छत्तीसगढ़ में जुलाई का महीना आ चुका है. ऐसे में बीते जून माह में औसत से कम बारिश पूरे प्रदेश के जिलों में दर्ज की (less rain in chhattisgarh in june) गई. जिससे अब किसानों के माथे में चिंता की लकीरें उभरने लगी हैं.

below average rain recorded in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में औसत से कम बारिश दर्ज

रायपुर : सहित प्रदेश के कई शहरों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के कुछ स्थानों पर औसत से अधिक बारिश हुई (below average rain recorded in chhattisgarh ) है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में मानसून ने 16 जून से दस्तक दे दी है. लेकिन प्रदेश के अधिकांश शहरों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. जून महीने में पूरे प्रदेश में व्यापक वर्षा देखने को नहीं मिली(less rain in chhattisgarh in june) है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इसकी भरपाई आने वाले महीने जुलाई और अगस्त में (rain forecast in chhattisgarh in july august) होगी. प्रदेश में औसत से कम बारिश 74% जशपुर जिले में हुई है. प्रदेश में औसत से अधिक बारिश 35% कवर्धा जिले में हुई है. 1 जून से 30 जून की बात करें तो प्रदेश में औसत बारिश की तुलना में 29% बारिश कम हुई.

बीत गया जून...क्या रूठ गया है मॉनसून
कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश : मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे (Meteorologist BK Chhindalore) ने बताया कि " बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.प्रदेश के राजनांदगांव और जांजगीर जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. पूरे प्रदेश में जशपुर जिले में 74% कम बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही कवर्धा जिले में 35% अधिक बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में औसत से कम बारिश हुई है और कुछ जिलों में बारिश की स्थिति सामान्य बताई गई है."
जून महीने में कितनी बारिश : सामान्य वर्षा - बालोद जिले में 186.2 मिलीमीटर, बलौदा बाजार जिले में 156.2 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 168.8 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 191.4 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 157 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 174.5 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 193.5 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 179 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 154.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.



ये भी पढ़ें -छत्तीसगढ़ में मानसून की बेरुखी , बोर का भी सूखा पानी, कैसे होगी किसानी!


औसत से कम बारिश - बलरामपुर जिले में 66.2 मिलीमीटर बारिश, बस्तर जिले में 144.9 मिलीमीटर बारिश, बेमेतरा जिले में 128.2 मिलीमीटर बारिश, दंतेवाड़ा जिले में 124 मिलीमीटर बारिश ,दुर्ग जिले में 114.6 मिलीमीटर बारिश ,कांकेर जिले में 114.8 मिलीमीटर बारिश ,कोंडागांव जिले में 132 मिलीमीटर बारिश ,कोरिया जिले में 111.9 मिलीमीटर बारिश , महासमुंद जिले में 101.4 मिलीमीटर बारिश , रायगढ़ जिले में 139.7 मिलीमीटर बारिश , रायपुर जिले में 73.5 मिलीमीटर बारिश, राजनांदगांव जिले में 128.2 मिलीमीटर बारिश ,सुकमा जिले में 104.4 मिलीमीटर बारिश ,सूरजपुर जिले में 136.1 मिलीमीटर बारिश ,सरगुजा जिले में 81.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.


औसत से अधिक बारिश- मुंगेली में 211.5 मिली मीटर बारिश और कवर्धा में 181 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.