ETV Bharat / city

यात्रियों को नहीं देना होगा अतिरिक्त किराया, 52 ट्रेनों का होगा नियमित संचालन

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 5:24 PM IST

देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या लगभग दम तोड़ने की कगार पर है. महामारी की हालत में काफी सुधार को देखते हुए रेल मंत्रालय ने यात्रियों को बड़ी राहत देने की कोशिश की है. कोविड काल में यात्री स्पेशल ट्रेन चलाकर जो एक्स्ट्रा किराया लिया जा रहा था, उसको अब नियमित नंबर एवं नियमित किराए के साथ चलाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है. यानी इन ट्रेनों पर से स्पेशल का टैग हटाकर दोबारा से नियमित किराए और नंबर के साथ चलनी शुरू हो जाएंगी.

52 trains will be operated
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 52 ट्रेनों का नियमित संचालन

रायपुरः देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या लगभग दम तोड़ने की कगार पर है. महामारी की हालत में काफी सुधार को देखते हुए रेल मंत्रालय ने यात्रियों को बड़ी राहत देने की कोशिश की है. कोविड काल में यात्री स्पेशल ट्रेन चलाकर जो एक्स्ट्रा किराया लिया जा रहा था, उसको अब नियमित नंबर एवं नियमित किराए के साथ चलाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है. जल्द ही ट्रेनें दोबारा से नियमित किराए और नंबर के साथ चलनी शुरू हो जाएंगी.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 52 ट्रेनों का नियमित संचालन

पिछले साल मार्च महीने में कोविड के कारण पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी. फ्लाइट, बस, ट्रेन सभी को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद से 12 मई से कुछ ट्रेनें शुरू की गईं. इसके बाद रेलवे द्वारा यात्री स्पेशल ट्रेन के नाम से ही ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था और लिमिटेड ट्रेनें चलाई जा रही थीं.

ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबरः Special Trains होगी सामान्य, किराए में भी आ सकती है कमी

नियमित नंबर और नियमित किराए से अब चलेंगी ट्रेनें
छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो यहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घटती क्रम में नजर आ रही है. पहले राजधानी से रोजाना 108 ट्रेनें होकर गुजरती थीं लेकिन कोविड के कारण पिछले साल ट्रेनों को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद धीरे-धीरे ट्रेनें चलाई गईं. बावजूद इसके ट्रेनों की संख्या काफी कम थीं. जिससे यात्रियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब संक्रमित मरीजों की संख्या कम होते हुए देख पहले जो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं, उसको अब नियमित नंबर और नियमित किराए के साथ जल्द शुरू किया जाएगा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से जल्द ही 52 ट्रेनें पहले की तरह चलनी शुरू हो जाएंगी.



यह है ट्रेनों का शिड्यूलः

ट्रेन डेट

रायगढ़ गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस 6 डे
गोंदिया रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस 6 डे
दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस डेली
अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस डेली
दुर्ग बिलासपुर सुपर फास्ट डेली
बिलासपुर दुर्ग सुपरफास्ट डेली
बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस डेली
इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस डेली
बिलासपुर बीकानेर सुपरफास्ट वीकली
बीकानेर बिलासपुर सुपरफास्ट वीकली
दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस वीकली
कानपुर दुर्ग एक्सप्रेस वीकली
बिलासपुर भगत की कोठी सुपरफास्ट वीकली
भगत की कोठी बिलासपुर सुपरफास्ट वीकली
नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस वीकली
दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस वीकली
बिलासपुर चंपारण एक्सप्रेस डेली
चंपारण बिलासपुर एक्सप्रेस डेली


रेल मंत्रालय के निर्णय से यात्रियों में खुशी की लहर
यात्रियों ने बताया कि कोविड के समय काफी कम ट्रेनें चल रही थीं. जिससे उन्हें कहीं भी आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, किराए में भी वृद्धि के कारण कहीं भी आने-जाने के लिए उन्हें दोगुना खर्च करना पड़ता था. ऐसे में मध्यम वर्ग के यात्री जरूरी काम के लिए भी यात्रा से पहले कई बार सोचते थे. यात्रियों ने बताया कि किराए बढ़ने से वह काफी परेशान थे. कम ट्रेनों के संचालन से भी कई लोगों के लिए मुसीबत बन गई थी.

Last Updated :Nov 14, 2021, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.