ETV Bharat / city

जानिए हरे भरे पेड़ किसके लिए चढ़ गए बलि ?

author img

By

Published : May 25, 2022, 2:28 PM IST

Updated : May 25, 2022, 3:15 PM IST

रायगढ़ में बीजेपी ने जिला प्रशासन के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया (BJP opposes cutting of trees) है. कार्यकर्ताओं ने सी-मार्ट के लिए हरे-भरे पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए उसी जगह पर वृक्षारोपण किया.

Know for whom the green trees were sacrificed
जानिए हरे भरे पेड़ किसके लिए चढ़ गए बलि

रायगढ़ : जिला प्रशासन ने सी-मार्ट निर्माण के लिए हफ्ते भर पहले पेड़ों की कटाई कराई (Tree felling for she Mart in Raigarh) थी. जिसका विरोध अब बीजेपी ने किया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिन जगहों पर पेड़ काटे गए थे उसी स्थान पर नए पौधे रोप दिए. बीजेपी कार्यकर्ताओं की माने तो ''जिन जगहों पर कार्यकर्ताओं ने पेड़ लगाए हैं. उनकी देखभाल का काम भी समय-समय पर किया जाएगा. यही नहीं सी-मार्ट बनाने के लिए पेड़ों की कटाई नहीं करने दी जाएगी.यदि प्रशासन ऐसा करता है तो जिला प्रशासन के खिलाफ थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.''

जानिए हरे भरे पेड़ किसके लिए चढ़ गए बलि

क्यों कर रही है बीजेपी विरोध : बीजेपी नेत्री पूनम सोलंकी ने कहा कि ''हम सरकार के इस योजना का विरोध नहीं करते (BJP opposes cutting of trees) हैं, लेकिन इसके लिए हरे-भरे छायादार वृक्षों को काटने का विरोध कर रहे हैं. प्रशासन सिर्फ अपने फायदे के लिए हरे-भरे वृक्षों की बलि दे रहा है. जो कि अनुचित है.''

ये भी पढ़ें- औद्योगीकरण से रायगढ़ की फिजा हुई जहरीली

जिले में चरम पर है प्रदूषण : रायगढ़ जिले में अत्यधिक उद्योग होने के कारण वायु प्रदूषण के मामले में पहले स्थान पर आता ( Air pollution at peak in Raigarh) है. वहीं अब सी-मार्ट के लिए पेड़ों को काटा जा रहा है. जो पर्यावरण संतुलन के हिसाब से सही नहीं है. जिला प्रशासन खुद ही इस काम में लिप्त है. ऐसे में देखना ये होगा कि बीजेपी का ये अनोखा प्रदर्शन कितना कारगर होता है.

Last Updated :May 25, 2022, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.