ETV Bharat / city

गरियाबंद में शराबी शिक्षक पर कार्रवाई, प्रशासन ने किया निलंबित

author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:12 PM IST

गरियाबंद जिले में शराब पीकर स्कूल आने वाले एक शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है.मामला देवभोग विकासखंड के टीपपारा प्राथमिक शाला का है.

Action on drunk teacher in gariyaband
Action on drunk teacher in gariyaband

गरियाबंद. जिले में शराब पीकर स्कूल आने वाले एक शिक्षक पर देर से ही सही लेकिन कार्रवाई हुई है. पिछले शिक्षा सत्र में की गई शिकायत की जांच लंबे समय तक चली और अब जाकर शिक्षक पर कार्रवाई हुई. जिसमें उसे निलंबित कर दिया गया है. शिक्षक पर इसके अलावा भी कुछ आरोप ग्रामीणों ने लगाए थे.

Action on drunk teacher in gariyaband
Action on drunk teacher in gariyaband

मामला देवभोग विकासखंड के टीपपारा प्राथमिक शाला का है. शाला के शिक्षक टेकघर कश्यप पर लंबे समय से कई प्रकार के आरोप अभिभावकों और ग्रामीणों की ओर से लगाए जा रहे थे. जिसमें अक्सर नशे की हालत में रहना, शाला से अनुपस्थित रहना, और शासकीय मद का दुरुपयोग करना जैसे गंभीर मामले शामिल थे.

अधिकारी द्वारा जांच दल गठित

ग्रामीणों की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जांच दल गठित कर जांच कराई गई. जांच में शिक्षक पर लगे आरोप सही पाए गए. इसके बाद शिक्षक टेकधर कश्यप को निलंबित कर दिया गया. निलंबन अवधि में उनको देवभोग बीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है.

पहले भी मिल चुकी है शिकायत

जानकारी के मुताबिक शिक्षक टेकधर कश्यप के खिलाफ इससे पहले भी शिकायत हुई थी और उस समय भी शिक्षक नशे की हालत में पाया गया था. उस दौरान शिक्षक की ओर से दोबारा ऐसी गलती नहीं करने का एफिडेविट दिया गया था. जिस पर शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. लेकिन उसके बावजूद भी उनके आचरण में कोई सुधार नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.