ETV Bharat / city

Dense fog in Korba: किसी हिल स्टेशन जैसा दिखा कोरबा में सुबह का नजारा

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 10:48 AM IST

Dense fog in Korba: कोरबा में बीते दिनों हुई बारिश के बाद मौसम खुल गया है. सुबह पूरे शहर में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के साथ ही ठंड भी बढ़ी है.

fog in korba
कोरबा में कोहरा

कोरबा: सोमवार को ऊर्जाधानी का नजारा किसी हिल स्टेशन से कम नहीं दिखा. सूर्य की किरण फूटते ही सुबह लगभग 5:45 बजे पूरा शहर घने कोहरे के आगोश में रहा.(Dense fog in Korba) मुख्यालय के पावर हाउस रोड सहित दर्री रोड व आसपास के इलाकों में गहरा कोहरा छाया रहा. यहां से गुजरती नहर का नजारा ऐसा था, जैसे पानी से धुआं निकल रहा हो. सुबह के ये नजारे शहरवासियों को किसी हिल स्टेशन का आभास करा रहे थे. सूरज निकलने के लगभग 2 घंटे बाद तक भी शहर में इसी तरह कोहरा छाया रहा.

पिछले दिनों लगातार बारिश भी हुई (Korba weather today )
पिछले हफ्ते कोरबा जिले में लगातार बारिश हुई. शनिवार की रात को भी तेज हवाओं के साथ बौछार पड़ी थी. कुछ दिनों तक लगातार बादल छाए रहे. बारिश के बाद से अब मौसम खुल चुका है और धूप निकली है. जिसके बाद शहर में कोहरा छाए रहने की स्थिति बनी हुई है. हालांकि सुबह के इस कोहरे से सामान्य जनजीवन पर कोई असर नहीं पड़ा है. लेकिन मौसम में ठिठुरन जरूर बढ़ गई है.

weather of chhattisgarh : रायपुर में हल्की बारिश के बाद निकली धूप, सोमवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट

तापमान में भी गिरावट ( Korba temperature today)

रविवार की रात न्यूनतम पारा 11डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं. जानकारों की मानें तो आने वाले एक हफ्ते तक मौसम ठंडा रहेगा. आने वाले दिनों में न्यूनतम पारा 9 डिग्री तक जाने के आसार है.

कृषि विज्ञान केंद्र में पदस्थ कृषि मौसम विज्ञानी संजय भेलावे ने बताया कि 'बीते कुछ दिनों से मौसम में बदली छाई थी. जिसके कारण तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. लेकिन अब मौसम खुल चुका है. आने वाले कम से कम 4 दिनों तक तापमान में और गिरावट आएगी. मौसम में ठंडकता बरकरार रहेगी. दलहनी और तिलहनी की फसलों को भी इस समय बचा कर रखना होगा. किसानों को इसका ध्यान रखते हुए दवाओं का उचित तरह से छिड़काव भी करना होगा. बदली के बाद मौसम खुलने से कोहरे का प्रकोप भी रहेगा.

छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान (chhattisgarh districts temperature)
रायपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री रहा. रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री, न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री रहा. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री रहा. दुर्ग का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री रिकार्ड किया गया. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.