ETV Bharat / city

कुसमुंडा में फिर पकड़े गए डीजल चोर, 500 लीटर डीजल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 24, 2021, 8:06 PM IST

कोरबा में 13 जरीकेन में भरे 500 लीटर डीजल के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

डीजल चोर गिरफ्तार
डीजल चोर गिरफ्तार

कोरबा: जिले के कोयला खदानों में डीजल चोरी का खेल जारी है. बीती रात कुसमुंडा पुलिस ने ऐसे ही एक डीजल चोर गिरोह का पीछा किया और 13 जरीकेन में भरे 500 लीटर डीजल के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है.डीजल चोर और डीजल के साथ पुलिस ने एक बोलेरो वाहन को भी पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस की मानें तो डीजल चोर पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे. जिनका पीछा करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया

खदान में लगातार सक्रिय हैं डीजल चोर

खदान के भीतर डीजल चोरों की सक्रियता लगातार जारी है. खदान से डीजल चोरी कर भाग रहे चोरों का पीछा कर पुलिस ने एक बोलेरो वाहन में लोड 13 जरीकेन में भरा हुआ लगभग 500 लीटर डीजल और 02 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान महेन्द्र कुमार चैहान, पिता संतराम चैहान औप जान सिंह के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी पाली क्षेत्र के निवासी हैं.

इस मामले में भी पुलिस को मुखबिरों के माध्यम से सूचना मिला की 01 बोलेरो से कुसमुंडा में डीजल की चोरी की जा रही है. इस सूचना पर पुलिस ने घेरेबंदी की और बोलेरो वाहन को रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखकर बोलेरो वाहन का चालक वाहन की रफ्तार बढ़ाकर भागने लगा. कुसमुण्डा पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें धर दबोचा

पकड़ में आने के बाद वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 40 लीटर क्षमता वाले 13 जरीकेन मे भरा हुआ डीजल मिला. पुलिस ने 500 लीटर डीजल बरामद किया है. इस कार्रवाई में मे थाना प्रभारी कुसमुण्डा निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक कृष्णा साहू सहित पुलिस विभाग के कई कर्मचारी शामिल थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.