ETV Bharat / city

खैरागढ़ की जीत जनता को समर्पित, जिले का वादा भी जल्द होगा पूरा : मोहन मरकाम

author img

By

Published : Apr 16, 2022, 6:33 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 8:43 PM IST

खैरागढ़ में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज (Congress victory in Khairagarh by election) की है. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.

Mohan Markam statement in Khairagarh
खैरागढ़ की जीत जनता को समर्पित

राजनांदगांव : खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने 20 हजार से अधिक मतों से जीत की दर्ज की है. जिसके बाद मतगणना स्थल के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने जश्न मनाया. इस जश्न में हिस्सा लेने के लिए प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम भी पहुंचे. जिन्होंने कांग्रेस की जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया. मरकाम ने कहा कि जनता ने सरकार की योजनाओं और काम को देखकर ही मतदान (Mohan Markam statement in Khairagarh) किया है.

खैरागढ़ की जीत जनता को समर्पित

ये भी पढ़ें - सोशल मीडिया में छाया सीएम भूपेश का मीम, जिला को लेकर मैसेज हो रहे वायरल

20 हजार मतों से यशोदा जीतीं : कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने इस चुनाव को अपने प्रतिद्वदी कोमल जंघेल से 20 हजार मतों से जीता (Yashoda Verma big win in Khairagarh )है. इस जीत के लिए यशोदा ने भी जनता को धन्यवाद दिया. इस दौरान मोहन मरकाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विजयी रैली में भी शामिल हुए. मतदान स्थल पर ढोल नगाड़े और मिठाईयों का दौर चला. वहीं जिला बनाने की बात पर मरकाम ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं. इसलिए ये वादा भी जल्द पूरा हो जाएगा.

Last Updated : Apr 16, 2022, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.