ETV Bharat / city

जानिए कहां शहीद वीर गुंडाधुर के जीवन से जुड़ी स्मृति को दिया जाएगा सम्मान ?

author img

By

Published : May 18, 2022, 8:02 PM IST

जगदलपुर के गोलबाजार को अब प्रशासन सहेजने वाला है. काफी समय बाद इस ऐतिहासिक स्थल को सहेजने का काम शुरु हुआ (Jagdalpur Golbazar will be rejuvenated) है.

Jagdalpur Golbazar will be rejuvenated
जगदलपुर के गोलबाजार का होगा कायाकल्प

जगदलपुर : शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले ऐतिहासिक गोल बाजार को व्यवस्थित करने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. व्यवस्थित बाजार होने से गोल बाजार के व्यापारियों को इससे काफी लाभ मिलेगा. जिसके लिए जिला प्रशासन ने पुनः निर्माण के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ व्यापारियों की बैठक लेकर चर्चा की गई है. जिसमें सर्वसहमति से इसकी शुरुआत की गई है.



क्या है गोल बाजार में खास : जगदलपुर शहर के बीचो-बीच स्थित गोल बाजार को ऐतिहासिक माना जाता है. क्योंकि शहर में सबसे पहले गोल बाजार में ही दुकानें लगती थी. जिसमें जगदलपुर शहर वासियों को अपनी जरूरतमंद सामग्रियों की खरीदी करते थे. इस गोल बाजार को अव्यवस्थित देखने के बाद जिला प्रशासन ने इसे व्यवस्थित करने के लिए 140 दुकानदारों को नई दुकान देने का की तैयारी की है. जिससे कि गोल बाजार में आने वाले ग्रामीणों व शहर वासियों को सहूलियत मिल सके.

जगदलपुर के गोलबाजार का होगा कायाकल्प

किसने उठाया है बीड़ा : जिला प्रशासन गोल बाजार को तीन मंजिला इमारत में बदल देगी. जिसमें अंडर ग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी. क्योंकि यह गोल बाजार शहर के बीच में पड़ता है. यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से गाड़ियों को अव्यवस्थित तौर पर कहीं पर भी खड़ा कर दिया जाता था. इस तीन मंजिले इमारत के बीच में एक छोटा सा पार्क भी बनाने की तैयारी जिला प्रशासन कर रही है.

ऐतिहासिक चीजों का रखा जाएगा ध्यान : ऐतिहासिक गोल बाजार के बीच स्थित इमली पेड़ को भी सहेजने की कोशिश की जा रही है. क्योंकि यह इमली का पेड़ बस्तर के आदिवासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस इमली पेड़ में बस्तर के स्वतंत्रता सेनानी कहे जाने वाले वीर शहीद गुंडाधुर के शरीर को अंग्रेजों ने लटकाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.