ETV Bharat / city

दुर्ग में महिला ने की खुदकुशी, पति पर लगाया ये आरोप

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 11:24 AM IST

Woman died by suicide in Khursipar of Durg: दुर्ग जिले के खुर्सीपार में महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है.

Woman died by suicide in Khursipar of Durg
दुर्ग में महिला ने की खुदकुशी

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. महिला के शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. मृतका ने सुसाइड नोट में पति के प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी करने की बात लिखी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दुर्ग में पति की प्रताड़ना से तंग महिला ने खुदकुशी की: खुर्सीपार थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा (Khursipar police station in charge Durgesh Sharma) ने बताया कि 'पुलिस को सूचना मिली कि शिवजी नगर खुर्सीपार में एक महिला ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो वहां रहने वाली महिला रत्ना निषाद का शव उसके ही घर में फंदे से लटका मिला. इसके बाद शव को नीचे उतारा गया. मृतका का पति पेशे से ड्राइवर है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

दुर्ग में खुदकुशी के लिए उकसाने वाला सब्जी व्यापारी गिरफ्तार, IPL से जुड़े हैं तार

घटनास्थल से मिला सुसाइड नोट: पुलिस ने बताया कि 'कमरे की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इसमें रत्ना ने अपने पति गजाधर निषाद पर आरोप लगाया है कि 'मेरा पति मेरे साथ जानवरों की तरफ व्यवहार करता है. शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है. पति की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर रही हूं. मामले में पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है'.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.