ETV Bharat / city

ऐसे पड़ोसियों से रहे सावधान,नहीं तो पड़ेंगे लेने के देने

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 1:00 PM IST

भिलाई में चोरी के मामले का एंटी क्राइम ब्रांच और खुर्सीपार पुलिस टीम ने खुलासा (Bhilai Khursipar police solved the matter) किया है. इस घटना को पड़ोसियों ने ही अंजाम दिया था.

Neighbor steals in Bhilai
ऐसे पड़ोसियों से रहे सावधान,नहीं तो पड़ेंगे लेने के देने

भिलाई : खुर्सीपार में घटित नकबजनी के मामले का एन्टीक्राइम एवं सायबर यूनिट दुर्ग और थाना खुर्सीपार की संयुक्त टीम ने खुलासा किया है. पड़ोस में रहने वाले आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था . चोरी के पैसे से ही फ्रिज खरीद लिया था. नाबालिग सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की मशरूका बरामद कर ली है. वहीं एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है. आपको बता दें कि जिले में लगातार घटित हो रही चोरी- नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये एसीसीयू एवं थाना खुर्सीपार एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्रवाई के लिए लगाया गया था.

क्या है मामला : 10 जून को केएलसी कॉलोनी खुर्सीपार निवासी प्रार्थियां अर्चना देवी ने थाना खुर्सीपार में रिपोर्ट दर्ज करायी कि 8- 9 जून की दरम्यानी रात वो अपने बच्चों के साथ सामने वाले कमरे में सो रही थी. सुबह 4 बजे उठकर देखी तो घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था. पीछे के कमरे में टंगे पर्स में से नकदी 21 हजार रूपए, 03 नग सोने की अंगूठी, 01 नग सोने की चैन और 01 नग गले का सोने का मंगलसूत्र चोरी हो गया (Theft incident in Bhilai Khursipar) था.

कैसे धरे गए चोर : पुलिस ने सूचना के बाद अपराध दर्ज कर लिया (Theft cases in Bhilai) था. टीम ने संदेहियों पर निगाह रखनी शुरु की. तभी सूत्रों से पुलिस को पता चला कि पलविंदर सिंह उर्फ छोटू निवासी केएलसी कॉलोनी सोने का चैन वगैरह बेचने की बात कर रहा था . पिछले एक दो दिनों से वो खूब पैसे खर्च कर रहा है.इसके बाद पुलिस की टीम ने छोटू को उठाकर पूछताछ की तो मामले से पर्दा उठ गया.

ये भी पढ़ें- भिलाई में लाखों का माल लेकर भाग रहे चोर को डीजल ने दिया धोखा

नाबालिग के साथ की चोरी : छोटू ने अपने साथी चंदन और एक नाबालिग के साथ मिलकर 8-9 जून की रात को मोहल्ले के ही पीछे की मकान से चोरी किया था.आरोपी ने सोने के जेवर आपस में बांट लिए थे. जबकि पैसों से फ्रीज खरीदा(Neighbor steals in Bhilai ) था. इस मामले में एक आरोपी चंदन अपने गांव बिहार भाग गया है जिसकी पतासाजी की जा रही है. वहीं आरोपी की निशानदेही पर मशरूका सोने की 01 नग चैन, 01 नग अंगुठी, 01 नग सोने का मंगलसूत्र, 8500नकद रूपए और चोरी की रकम से खरीदे गए फ्रीज को बरामद कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.