ETV Bharat / city

Narcotics Cell in Durg: दुर्ग पुलिस ने नारकोटिक्स सेल का किया गठन

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 7:46 AM IST

नशे के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करने दुर्ग पुलिस ने नारकोटिक्स सेल का गठन किया है. जानिए टीम में कौन-कौन होंगे.

Durg Police constitutes Narcotics Cell
एसएसपी बद्री नारायण मीणा

दुर्ग: एसएसपी बद्री नारायण मीणा ने नशे के अवैध कारोबार को रोकने और उसकी तस्करी के खिलाफ नारकोटिक्स सेल का गठन किया है. एसएसपी ने डीएसपी क्राइम नसरउल्लाह सिद्दीकी को जिम्मदारी सौंपी है. इस टीम में तीन टीआई रैंक के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. जो नशे के अवैध धंधों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. टीम मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध तरीके से नशीली टेबलेट, गांजा, चरस, ड्रग्स, हेरोइन जैसे केस पर खास नजर रखेगी.

रायपुर के बाद दुर्ग में नारकोटिक्स विंग का गठन

दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा (Durg SSP BN Meena) ने इसका आदेश जारी किया. दुर्ग की नारकोटिक्स सेल में 9 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को रखा गया है. नारकोटिक्स सेल की पहली टीम के इंचार्ज डीएसपी क्राइम नसरउल्लाह सिद्दीकी (DSP Crime Nasrullah Siddiqui) को सौंपी गई है. इसके साथ ही इस टीम में सायबर सेल प्रभारी गौरव तिवारी, छावनी थाना प्रभारी विशाल सोन, सुपेला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव, सायबर सेल के एसआई पूर्ण बहादुर, थाना भिलाई नगर से आरक्षक अनूप शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग कार्यालय से आरक्षक तुलेश्वर राठौर, पुरानी भिलाई थाना से आरक्षक रिंकू सोनी और सुपेला थाना से आरक्षक पन्ने लाल को शामिल किया गया है.

छत्तीसगढ़ में अब शराब के नशे पर सियासत :रामविचार नेताम के बयान पर लखमा का पलटवार

दुर्ग में पहली बार नारकोटिक्स सेल का गठन (Formation of Narcotics Cell for first time in Durg)

नारकोटिक्स सेल के प्रभारी नसरउल्लाह सिद्दीकी ने बताया कि 'एसएसपी ने उन्हें एक नई जिम्मेदारी दी है. उन्होंने जो नारकोटिक्स सेल का गठन किया है. वह खुफिया तौर पर गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखेगी. इसका मुख्य काम अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और उसकी तस्करी को रोकना होगा. उनकी टीम नारकोटिक्स से जुड़े किसी मामले को लेकर केवल आरोपियों की धर पकड़ तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि उस अपराध की जड़ तक जाएगी. जांच के दौरान टीम उस सरगना तक पहुंचेगी, जो इस पूरे अवैध कारोबार को संचालित करवाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.