ETV Bharat / city

धमतरी में भाजपा ने किया एसपी दफ्तर के सामने हंगामा, NSUI नेता पर FIR की मांग

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 5:30 PM IST

धमतरी में कानून व्यवस्था को लेकर अभी भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है. बाते दिन कुछ कांग्रेस नेताओं की शराब दुकान में दबंगई का वीडियो वायरल हो गया. पीड़ित के लिखित शिकायत और वीडियो प्रमाण होने के बावजूद कुरुद थाने में कांग्रेस नेता पर मामला दर्ज नहीं किया गया है. जिसके बाद सियासत गरमा गयी है.

BJP protest in front of SP office in dhamtar
भाजपा ने किया एसपी दफ्तर के सामने हंगामा

धमतरी: शहर में में भारतीय जनता पार्टी पहले ही कानून व्यवस्था के नाम पर शासन और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल कर बैठी है. ऐसे में एनएसयूआई नेता की शराब दुकान में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो गया है. यह मामला अब पुलिस और सरकार के खिलाफ पका पकाया मुद्दा साबित हो गया है. भाजपा ने इस मामले में धमतरी एसपी कार्यालय में हल्ला बोल BJP protest in front of SP office in dhamtari) दिया है. इस दौरान भाजपाईयों का अधिकारियों से जमकर बहस भी हुआ.

FIR दर्ज न होने पर बढ़ा हंगामा: पीड़ित के लिखित शिकायत और वीडियो प्रमाण होने के बावजूद कुरुद थाने में कांग्रेस नेता पर मामला दर्ज नहीं किया गया है. भाजपा इस मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन पर हमलावर है. भाजपा ने चेतावनी दी है कि 2 दिन में अगर कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई नहीं होती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इधर पुलिस ने जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की बात कही है.

क्या है पूरा मामला: कुरुद में एनएच पर स्थित एक अंग्रेजी शराब दुकान का है. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन और कुछ प्रदेश के दूसरे कांग्रेस नेता शराब लेने गये. शराब देने में सेल्समेन को जरा सी देर हो गई. जिससे NSUI के नेता भड़क गये और दुकान के अंदर घुस के गाली गलौच व धक्का मुक्की करने लगे. ये सारी दबंगई दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. दुकान के सेल्समेन ने वीडियो फुटेज के साथ पूरे मामले की शिकायत कुरुद थाने में कर दी है.

यह भी पढ़ें: अजय के वार पर कांग्रेस का पलटवार, अजय की 15 सालों की दादागिरी खत्म

अवैध चंदा उगाही का लगाया आरोप: भाजपा पहले ही कानून व्यवस्था के नाम पर धरना प्रदर्शन कर चुकी है. इस घटना पर भाजपा ने फिर से कांग्रेस के खिलाफ गुरुवार को एसपी दफ्तर के सामने जमकर प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. भाजपा ने आरोप लगाया कि "एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन और उनके साथियों द्वारा कुरूद के अंग्रेजी शराब दुकान मे अवैध चंदा उगाही के उद्देश्य से सेल्समैन के साथ गाली गलौच और धक्का मुक्की की गई. शासन द्वारा संचालित शराब दुकान में जबरन घुस कर लूट का प्रयास एवं जान से मारने की धमकी दी गई है."

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी: इस मामले में पीड़ित व्यक्ति द्वारा लिखित शिकायत देने के 24 घंटे बाद भी अभी तक पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं की है. जिसके चलते एनएसयूआई जिलाध्यक्ष एवं उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. साथ ही कुरुद के थानेदार पर पक्षपात पूर्ण रवैये के का आरोप लगाते हुए भाजपा ने उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की मांग की है. भाजपा ने चेतावनी दी है कि 2 दिन में अगर कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई नहीं होगी, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इधर पुलिस ने जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.