ETV Bharat / city

Lockdown में 'पढ़ई तुंहर दुआर' बना वरदान, 24 हजार छात्रों को मिल रही शिक्षा

author img

By

Published : May 2, 2020, 8:56 AM IST

Updated : May 2, 2020, 1:35 PM IST

धमतरी के कुरुद ब्लॉक में 'पढ़ई तुंहर दुआर' योजना की कमान शिक्षक राजेश पांडेय को दी गई है. इस योजना के तहत वेब पोर्टल के जरिए 1 हजार 668 शिक्षक 24 हजार छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं.

24 thousand students are getting education through padhai tuhar dwar web portal in Dhamtari
पढ़ई तुंहर दुआर से छात्रों को मिल रहा लाभ

धमतरी/कुरुद: जिले के कुरुद ब्लॉक में 'पढ़ई तुंहर दुआर' योजना में छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. 'पढ़ई तुंहर दुआर' वेब पोर्टल में लगभग 24 हजार छात्रों ने पंजीयन कराया है. लगभग 1,668 शिक्षकों ने भी पंजीयन कराया है. इस वेब पोर्टल के जरिए छात्रों को शिक्षा दी जा रही है, ताकि लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद होने से छात्रों की पढ़ाई का नुकसान नहीं हो.

'पढ़ई तुंहर दुआर' से छात्रों को मिल रहा लाभ

कुरुद ब्लॉक के अंतर्गत पहली क्लास से लेकर 12वीं तक लगभग 34 हजार छात्र स्कूलों में पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद स्कूल बंद कर दिया गया. इससे छात्रों को पढ़ाई की चिंता सताने लगी. इसे दखते हुए सरकार ने 'पढ़ई तुंहर दुआर' योजना लाई. इस वेब पोर्टल में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने पंजीयन कराया है. अब वेब पोर्टल के जरिए लगभग 24 हजार छात्रों को 1 हजार 668 शिक्षक पढ़ा रहे हैं.

24 thousand students are getting education through padhai tuhar dwar web portal in Dhamtari
वेब पोर्टल के जरिए पढ़ाई

कुरुद ब्लॉक में शिक्षक राजेश पांडेय को योजना की कमान

जिले के 4 में से 3 ब्लॉक में ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को पढ़ई तुंहर दुआर योजना को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है, तो वहीं कुरुद के शिक्षक राजेश पांडेय जो सोशल मीडिया के माध्यम से पढ़ाई करा रहे थे, उन्हें कुरुद ब्लॉक की कमान दी गई है. इस योजना के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी ने बताया कि समस्या नेटवर्किंग से जुड़ी हुई है, जिसके चलते थोड़ी-बहुत दिक्कतें आ रही हैं. इस बारे में उच्चाधिकारियों को बताया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने अब प्राइवेट स्कूलों को भी जल्द इस मुहिम से जोड़ने की भी बात कही.

पढ़ें- धमतरी: टोकन सिस्टम से होगी धान की खरीद और बिक्री, सोशल डिस्टेन्स का पालन जरूरी

Last Updated :May 2, 2020, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.