ETV Bharat / city

बिलासपुर में SECL के छात्रों ने किया प्रदर्शन, लोकल युवाओं को रोजगार नहीं देने का आरोप

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 5:17 PM IST

गुरुवार को अप्रेंटिस के छात्रों ने सरकंडा SECL मुख्यालय का घेराव किया. SECL के छात्रों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की. अप्रेंटिस छात्रों के साथ एनएसयूआई (NSUI) के छात्र नेताओं ने प्रबंधन पर पिछले दरवाजे से भर्ती करने और प्रदेश के युवाओं को नौकरी नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने प्रबंधन के लिए 15 दिनों का समय दिया है.

SECL students protest in Bilaspur
बिलासपुर में SECL के छात्रों ने किया प्रदर्शन

बिलासपुरः गुरुवार को अप्रेंटिस के छात्रों ने सरकंडा SECL मुख्यालय का घेराव कर दिया. अप्रेंटिस छात्रों के साथ एनएसयूआई (NSUI) के छात्र नेताओं ने प्रबंधन पर पिछले दरवाजे से भर्ती करने और प्रदेश के युवाओं को नौकरी नहीं देने का आरोप लगाया. 15 दिन के अंदर नौकरी प्रकिया शुरू करने की बात कही और ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

बिलासपुर में SECL के छात्रों ने किया प्रदर्शन

पिछले 2 सालों से ऐसी SECL में नौकरी लगने की आस को लेकर अप्रेंटिस छात्रों ने कई बार मुख्यालय के अधिकारियों से मुलाकात की. बार-बार मिलने और ज्ञापन देने के बाद भी जब कोई हल नहीं निकला तो गुरुवार को छात्रों ने SECL मुख्यालय गेट पहुंच कर एसईसीएल के डीपी से मिलना चाहा. मुख्यालय की सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने अंदर जाने नहीं दिया. आक्रोशित छात्रों ने मुख्यालय गेट के पास ही SECL प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. छात्रों के समर्थन में आए एनएसयूआई (NSUI) के नेताओं ने भी अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में बारिश से जन-जनजीवन प्रभावित, दो दिनों में 40.4 मिलीमीटर बारिश का रिकॉर्ड
दो साल से नौकरी नहीं मिली तो फूटा आक्रोश
अप्रेंटिस छात्रों ने बताया कि वे लगातार दो साल से अधिकारियों के पास आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि 2019-20 में 12 सौ पद एसईसीएल (SECL ) ने निकाला था लेकिन कोरोना काल की वजह से भर्ती नहीं हो पाई थी. 2020-21 में इस पद को घटाकर 300 कर दिया गया. उसके बावजूद प्रदेश के लोगों को नौकरी नहीं दी गई. बाहर के लोगों को पिछले दरवाजे से भर्ती दिया गया.

SECL के छात्रों ने कहा कि जहां पद कम हुए वहीं प्रदेश वासियों के साथ छलावा भी किया गया. एनएसयूआई (SECL ) के छात्र नेता लक्की मिश्रा और अप्रेंटिस छात्रा अन्नपूर्णा ने बताया कि उनके साथ प्रबंधन में बैठे अधिकारियों ने छलावा किया है. उन्हें नौकरी के नाम पर घुमाया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि 15 दिनों में इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.