ETV Bharat / city

Marwahi Crime News: मरवाही में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, हिरासत में बेटा

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 11:16 AM IST

murder in Marwahi : मरवाही में मंदिर की देखरेख कर अपना जीवन गुजारने वाले एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस ने संपत्ति विवाद में हत्या की आशंका जताई है.

murder in Marwahi
मरवाही में बुजुर्ग की हत्या

मरवाही: जिले के मरवाही में शनिवार देरशाम एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. बुजुर्ग गांव के पास सोननदी के किनारे मंदिर के पास कुटिया में अकेले रहता था और मंदिर की देखरेख करता था. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों ने सरपंच के जरिये पुलिस को दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में 302 का अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. (Elderly dead body found in Marwahi )

मरवाही में बुजुर्ग की निर्मम हत्या: मामला मरवाही थाना क्षेत्र के पथर्री गांव का है. जहां सोननदी के किनारे हनुमान मंदिर के बाजू में कुटिया बनाकर रहने वाले हरदिन वाकरे का खून में सना शव मिला. शव मृतक बुजुर्ग की नातिन ने देखा और उसके बाद घर वालों को बताया. परिजनों और गांव वालों ने जब मौके पर जाकर देखा तो हैरान रह गए. शव पर कई गंभीर चोटें थी और लाश खून से लथपथ था. आशंका जताई जा रही है कि धारदार हथियार से बड़ी ही बेरहमी से बुजुर्ग की हत्या की गई है. (Elderly murdered in property dispute in Marwahi )

Raipur Crime News: रायपुर में देर रात गोली चलने से हड़कंप

बेटे के साथ था संपत्ति विवाद: परिजनों ने मामले की जानकारी मरवाही पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने मामले में पूछताछ शुरू की. मामले में पुलिस ने संपत्ति विवाद के बाद हत्या किए जाने की भी आशंका जाहिर की है. पुलिस के अनुसार मृतक ने दूसरी शादी की थी और पहली पत्नी का बेटा जमीन जायजाद को लेकर पिता से आए दिन विवाद करता था. पुलिस ने मृतक की पहली पत्नी के बेटे को हिरासत में भी लिया है. पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.