ETV Bharat / city

बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय उठाईगिर, माल समेत 7 की गिरफ्तारी

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 6:59 PM IST

Inter state hijacking by Bilaspur police
बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय उठाईगिर

बिलासपुर पुलिस ने उठाईगिरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह की धरपकड़ (Inter state hijacking by Bilaspur police ) की है. गिरोह ने शहर में आधे दर्जन से ज्यादा उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया था.

बिलासपुर : कार का शीशा तोड़कर उठाईगिरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पुलिस ने पकड़ (Inter state hijacking by Bilaspur police )लिया है. पकड़े गए आरोपी अलग-अलग गैंग बनाकर कार को अपना निशाना बनाते थे. गिरोह की 3 महिला समेत 7 आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने मशक्कत के बाद पकड़ा. पुलिस आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, कांच तोड़ने वाले स्क्रू ड्राइवर सहित 32 हजार रुपए जब्त किया है.

बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय उठाईगिर


कार से उड़ाया था बैग : 29 अप्रैल को सकरी थाना क्षेत्र के आसमां कालोनी में रहने वाले धीरज कुमार झा शाम को अपनी कार से इंदू चौक से मंदिर चौक की ओर जा रहा था. तीन अंजान लोगों ने धीरज की कार रुकवाई और ऑयल गिरने की बात कही. धीरज जैसे ही बोनट खोलकर कार चेक करने लगा. वैसे ही तीनों शातिरों ने फ्रंट सीट में रखा बैग पार कर दिया.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई: मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग महाराणा प्रताप चौक व्यापार विहार ( Maharana Pratap Chowk Vyapar Vihar bilaspur) के पास गाड़ियों के आसपास घूम रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो वे भागने लगे. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ.आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे तमिलनाडु, महाराष्ट्र और बिहार के रहने वाले है. कुछ दिन पहले ही अपने चार महिला साथियों के साथ रेल्वे क्षेत्र मे रुके हैं. जिनका काम उठाईगिरी करना है.

ये भी पढ़ें- चोरी के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, रिसॉर्ट से माल किया था पार

कहां-कहां की वारदात : पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया फरवरी 2022 में मार्क हॉस्पिटल मुक्तिधाम रोड सरकण्डा के सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर कार में रखे लैपटॉप बैग सहित उठाया था. इसी तरह 29 अप्रैल को शिव टाकिज चौक जगन्नाथ मंगलम मैरिज पैलेस के सामने खड़ी इनोवा कार का शीशा तोड़कर बैग में रखे नकदी रकम कुल 1 लाख 25 हजार रूपए की उठाईगिरी इन्हीं लोगों ने की. इंदु चौक के पास कार से बैग सहित लैपटॉप एवं दस्तावेज की उठाईगिरी की घटना को भी अंजाम दिया.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार है.
1. अनुराम समीर, वैशाली नगर बिहार
2. मुकेश नायर, क्वाईमुतुर, तमिलनाडु
3. राज मराठी, वर्धा, महाराष्ट्र
4. दीपक नाडे, झुग्गी झोपड़ी नागपुर महाराष्ट्र
5. लक्ष्मीन मैनपाडे, सितूर विजयवाड़ा आन्ध्रप्रदेश
6 गौरी गायकवाड़ सितूर विजयवाड़ा आन्ध्रप्रदेश
7. सधा गायकवाड सितूर विजयवाड़ा आन्ध्रप्रदेश


TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.