ETV Bharat / city

बिलासपुर में फिल्मी स्टाइल में ट्रक लूट की घटना, नीली बत्ती की गाड़ी में आए थे लुटेरे, 8 लाख का गुटखा लेकर हुए फरार

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 9:59 PM IST

बिलासपुर में पुलिस ने गुटखा और पान मसाला लूटकांड में पहली (Gutkha and pan masala looted in truck ) सफलता हासिल की है. लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया था.

bilaspur crime news
गुटखा और पान मसाला की ट्रक में लूट

बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस ने तोरवा इलाके में गुटखा और पान मसाला लूट कांड (Gutkha and pan masala robbery in Bilaspur) में सफलता हासिल की है. जिस ट्रक को चोरों ने निशाना बनाया था, उसे पुलिस ने बरामद (Robbery in Torwa of Bilaspur) कर लिया है. भनेसर गांव से ट्रक बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि इस ट्रक (bilaspur crime news) में गुटखा और पान मसाला भरा था. यह कोरबा की ओर जा रहा था. ड्राइवर के मुताबिक लुटेरे नीली बत्ती की गाड़ी में सायरन बजाते हुए आए और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

गुटखा और पान मसाला की ट्रक में लूट

फैक्ट्री से कुछ दूरी पर लूट की वारदात को दिया अंजाम

पुलिस के मुताबिक अज्ञात लुटेरों ने फैक्ट्री से कुछ दूरी पर ही गुटखा और पान मसाला से लदे ट्रक को लूट लिया. पान मसाला लेकर यह ट्रक कोरबा के लिए सुबह निकली थी. लेकिन कुछ अज्ञात लोगों ने पहले ट्रक को रोका फिर ड्राइवर को ट्रक से उतारकर माल लूट लिया और फरार हो गए. कुल 4 चोर आए थे. आरोपियों की तलाश मस्तूरी और जयरामनगर थाना क्षेत्र में भी की जा रही है.

ट्रक पर लदा था 8 लाख का माल

तफ्तीश में यह बात सामने निकलकर आ रही है कि ट्रक में कुल 8 लाख रुपये का माल लदा हुआ था. लुटेरों ने 70 फीसदी माल पर अपना हाथ साफ कर लिया . बाकी 30 फीसदी माल छोड़कर फरार हो गए. नीली बत्ती की कार में सभी लुटेरे आए थे. ट्रक ड्राइवर विजय ने बताया कि वह सायरन बजाते हुए यहां पहुंचे थे. फिर ट्रक रुकवाकर उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया.

Last Updated :Jan 24, 2022, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.