ETV Bharat / city

आदिवासी युवक की करंट से मौत मामले में ग्राम पंचायत दोषी : CSEB

author img

By

Published : May 30, 2022, 8:04 PM IST

पेंड्रा के डोंगरिया गांव में बिजली के पोल में लाइट लगाने के दौरान एक आदिवासी युवक की मौत हुई थी. जिसे लेकर अब बिजली विभाग ग्राम पंचायत पर कार्रवाई की बात कह रहा (CSEB made serious allegations against Gram Panchayat) है.

CSEB made serious allegations against Gram Panchayat
आदिवासी युवक की करंट से मौत मामले में ग्राम पंचायत दोषी

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा थाना क्षेत्र के डोंगरिया गांव में विद्युत पोल में स्ट्रीट लाइट लगाने के दौरान करंट लगने से आदिवासी युवक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा (Death occurred due to electrocution in Donganiya village) है. मामले में विद्युत विभाग के डिवीजन अधिकारी ने संज्ञान लिया और पूरे मामले में थाने में मामला दर्ज कराकर स्थानीय प्रशासन को भी मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाई करने की बात कही है. साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्रों में जो स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है. उसे पूरी तरह नियम विरुद्ध बतलाते हुए कार्यवाई करने की बात कही है.

आदिवासी युवक की करंट से मौत मामले में ग्राम पंचायत दोषी : CSEB

क्या है पूरा मामला : दो दिन पहले पेंड्रा थाना क्षेत्र के डोंगरिया गांव में ग्राम पंचायत क्षेत्र में सरपंच और कुछ लोग स्ट्रीट लाइट लगाने का काम कर रहे थे. जिसमे बिजली की चपेट में आकर ठेकेदार के मजदूर महेश की मौत हो गई.महेश के साथ काम करने वाले मजदूर की माने तो डोंगरिया गांव के सरपंच ने महेश को एक विधुत पोल में चढ़वाकर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम सौंपा था.

क्यों हुआ हादसा : बिना सुरक्षा उपाय के काम कर रहे महेश पोटाम को स्ट्रीट लाइट लगाने के दौरान जोरदार करेंट लगा और खंभें से गिरकर उसकी मौत हो गई. पेंड्रा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना भी शुरु कर दी है. वहीं मामले को अब स्थानीय विधुत विभाग ने संज्ञान लिया है.अधिकारी की माने तो ग्राम पंचायत ने ग्रामीण इलाके में जो भी स्ट्रीट लाइट खंबों में लगाई है वो अवैध है. जिसकी अनुमति ग्राम पंचायत ने नहीं ली (Gram Panchayat guilty in the case of death of tribal youth due to current) है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.