ETV Bharat / city

कोविड 19 के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मरवाही में 100-100 बेड की व्यवस्था करने के निर्देश

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:57 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कलेक्टर ने मंगलवार को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के संदर्भ में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिले के कलेक्टर ने चिकित्सकों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए. वहीं मरवाही विकासखंड के दो अस्पतालों में 100-100 बेड तैयार करने के निर्देश दिए.

Gaurela Pendra Marwahi Collector took a meeting officers regarding prevention of covid-19
कलेक्टर ने दिए मरवाही में बेड की व्यवस्था करने के निर्देश

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट में स्थित अरपा सभाकक्ष में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के संदर्भ में बैठक ली, जिसमें जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए ब्लॉक स्तर पर भी कोरोना मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

डीएम ने जिले में वर्तमान में कोरोना मरीजों की जानकारी लेते हुए उपलब्ध बेड की संख्या की जानकारी ली. उन्होंने मरवाही विकासखंड के मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल और एकलव्य स्कूल में 100-100 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मरीजों को तहसील स्तर पर ही आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं, जिससे सामान्य मरीजों का तहसील स्तर पर ही इलाज कराया जा सके और गंभीर मरीजों को ही जिला चिकित्सालय लाने की आवश्यकता पड़े.

Gaurela Pendra Marwahi Collector took a meeting officers regarding prevention of covid-19
कलेक्टर ने दिए बेड की व्यवस्था करने के निर्देश

कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है, इसलिए उन्होंने डॉक्टरों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आपस में मिलकर समस्याओं का समाधान किया जा सके. कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को उचित इलाज और जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संसाधनों की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में डॉक्टरों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने सभी चिकित्सकों को पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा है.

पढ़ें: बिलासपुर: कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने आवश्यकतानुसार डीएमएफ, रेडक्रॉस और जीवनदीप समिति से भी राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं कलेक्टर ने जिले में कोरोना वायरस के नियंत्रण और इसके कारण उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तेज गति से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए सभी को सतर्क रहने और जरूरी उपाय करने की आवश्यकता है. कलेक्टर ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.