ETV Bharat / city

Amar Agarwal Protest in Bilaspur: बिलासपुर में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का हल्लाबोल

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 5:39 PM IST

Amar Agarwal Protest in Bilaspur: बिलासपुर शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा. अमर अग्रवाल ने लगातार हो रही हत्या, लूट, नशे के बढ़ते कारोबार और राजनीतिक गुंडागर्दी के खिलाफ विरोध जताया और राज्य की भूपेश सरकार पर निशाना साधा.BJP attacks on Bhupesh Baghel

Amar Agarwal Protest in Bilaspur
बिलासपुर में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का हल्लाबोल

बिलासपुर: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने धरना प्रदर्शन किया. शहर के नेहरू चौक पर विरोध जताया. शहरवासियों को कांग्रेस के शासन में भयभीत जीवन जीने और भूमाफियाओं और सूदखोरों का शहर में आतंक खत्म करने भाजपा की सरकार बनाने की अपील की. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने टिकट के लिए दावेदारी जताई. उन्होंने अपने 20 साल की विधायकी के दौरान किए कामों को याद दिलाया.Amar Agarwal Protest in Bilaspur

चुनाव करीब आते ही सक्रिय हो रहे नेता: जैसे जैसे चुनाव करीब आता जा रहा है, वैसे वैसे भाजपा सक्रिय होते जा रही है. गुरुवार को प्रदेश के पूर्व मंत्री और शहर के पूर्व विधायक अमर अग्रवाल ने बिलासपुर विधानसभा स्तर पर नेहरू चौक में धरना प्रदर्शन किया. पूर्व मंत्री ने राज्य की भूपेश सरकार और शहर विधायक शैलेश पांडेय पर निशाना साधा. अमर अग्रवाल ने कहा कि ''प्रदेश में गुंडों, बदमाशों का राज चल रहा है. प्रदेश में बिलासपुर शहर को चार साल पहले अमन का टापू कहा जाता था. यहां राजनीतिक गुंडागर्दी नहीं थी. जमीन माफियाओं को शहर छोड़कर भागना पड़ा था लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही अमन का टापू अशांत टापू बन गया.''

भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र को मिली 46 हजार से ज्यादा जन शिकायतें, वित्तीय सेवा विभाग रहा अव्वल

अमर अग्रवाल का भूपेश सरकार पर हमला: अमर अग्रवाल ने यह भी कहा कि ''यहां निजी सहित सरकारी जमीन को रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर बेच दिया जा रहा है. रातों में गुंडों का आतंक इतना है कि सड़कों पर निकलने से लोग डरते हैं. चाकूबाजी, अवैध शराब, नशा का फलता फूलता कारोबार और सूदखोरी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.'' पूर्व मंत्री ने कलेक्टर एसपी को ज्ञापन देकर जल्द ही कानून व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

Last Updated : Sep 22, 2022, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.