ETV Bharat / city

गौरेला पेंड्रा मरवाही में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 10:46 AM IST

Action under Excise Act in Gaurela Pendra Marwahi : गौरेला पेंड्रा मरवाही में अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचने वालों पर कार्रवाई हुई. कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कई लीटर महुआ शराब भी जब्त की गई है.

Action on selling illegal raw liquor in Gaurela Pendra Marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही में अवैध कच्ची शराब बेचने वालों पर कार्रवाई

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जीपीएम पुलिस ने कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने अलग अलग मामलों में पांच आरोपियों से 105.5 लीटर कच्ची शराब, गाड़ी और शराब बनाने का उपकरण जब्त किया है. सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वाले 4 आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में अवैध कच्ची शराब बेचने वालों पर कार्रवाई (Action on selling illegal raw liquor in Gaurela Pendra Marwahi )

जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों और साइबर सेल को दी गई थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में जानकारी जुटाई. इस दौरान साइबर सेल की टीम को जानकारी मिली कि गौरेला क्षेत्र के गोरखपुर में संतोष साहू और राजकुमार साहू नामक व्यक्ति काफी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री कर रहे हैं. सूचना पर साइबर सेल और गौरेला थाने की टीम ने दबिश दी. मौके से दोनों आरोपी कच्ची महुआ शराब बनाते रंगे हाथों पकड़े गए. इस दौरान राजकुमार साहू 40 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने का उपकरण और बर्तन जब्त किया गया. संतोष साहू के कब्जे से 58 लीटर कच्ची शराब और गाड़ी जब्त की गई.

Action on selling illegal raw liquor in Gaurela Pendra Marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही में अवैध कच्ची शराब बेचने वालों पर कार्रवाई

समूचे छत्तीसगढ़ में नहीं हो सकती है शराबबंदी- पीसीसी चीफ मोहन मरकाम

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई


इसी तरह गौरेला से कुर्रीपारा निवासी तेज प्रताप सिंह के कब्जे से 3 लीटर कच्ची शराब और भगत सिंह करसाल के कब्जे से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब, मरवाही से मोहनलाल प्रजापति के कब्जे से 3.5 लीटर शराब जब्तकर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. थाना पेंड्रा में पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई की है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.