ETV Bharat / city

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में नाबालिग को फुसलाकर भगाने वाला आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 4:05 PM IST

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के गौरेला थाना क्षेत्र से पिछले दिनों बहला-फुसला कर (After being lured) नाबालिग (minor) को भगाने के आरोपी युवक (accused youth) को पुलिस ने गिरफ्तार (police arrested) किया है. आरोपी को महाराष्ट्र के मुंबई से गिरफ्तार (arrested from mumbai) किया है. उसके कब्जे से नाबालिग (minor in possession) को छुड़ाया जा चुका है.

Accused of abducting minor in Gaurela Pendra Marwahi arrested from Mumbai
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में नाबालिग को फुसलाकर भगाने वाला आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

गौरेला पेण्ड्रा मरवाहीः नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के मामले में गौरेला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के मुंबई से गिरफ्तार (arrested from mumbai) किया है और नाबालिग को भी बरामद (minor recovered) कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


पूरा मामला जिले के गौरेला थाना क्षेत्र का है. जहां पर 4 दिसंबर 2020 का है जब नाबालिग के परिजनों ने गौरेला थाने पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज (complaint filed) कराई थी कि कोई अज्ञात उसकी नाबालिग बेटी (minor daughter) को बहला-फुसला कर भगा कर ले गया. पुलिस ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गुमशुदगी का केस दर्ज (missing case registered) कर विवेचना में लिया.

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में नाबालिग को फुसलाकर भगाने वाला आरोपी मुंबई से गिरफ्तार


जांच के दौरान पीड़िता के लोकेशन को साइबर सेल (cyber cell) के माध्यम से ट्रेस किया गया. इस पर अपहृता का मोबाईल नंबर (mobile number) का लोकेशन मुम्बई महाराष्ट्र में होना पाया गया. थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. नाबालिग की पता-तलाश के लिए थाना गौरेला व साइबर सेल (Police Station Gaurela and Cyber ​​Cell) की टीम मुम्बई रवाना हुई थी. मुम्बई में अपहृता एवं आरोपी को मोबाईल नंबर के लोकेशन के आधार पर पता किया गया.आरोपी को पुलिस की आने की भनक मिलने पर वहां से फरार हो गया था. पुलिस द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी.

दंतेवाड़ा में 'लोन वर्राटू अभियान' से प्रभावित नक्सली ने किया सरेंडर

साइबर सेल की मदद से दबोचा गया आरोपी
साइबर सेल की मदद से आरोपी को पकड़ने हेतु लगातार प्रयास की जा रही थी. साइबर सेल के माध्यम से लोकेशन पुनः प्राप्त होने पर संदेही स्थान पर टीम रवाना किया गया. जहां पर पुलिस ने दबिश देते हुए मामले में आरोपी जावेद खान के कब्जे से अपहृता को सकुशल बरामद किया. नाबालिग पीड़िता को बरामद करने पश्चात उससे पूछताछ कर बयान लिया गया. वह अपने बयान में आरोपी जावेद खान के द्वारा भगाकर मुंबई महाराष्ट्र ले जाना एवं अपने साथ बलात्कार किए जाने की बात कही. जिस पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एफआईआर (FIR) दर्ज किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.