ETV Bharat / city

गोधन न्याय योजना, चारा घोटाले की दिशा में जा रही:विष्णु देव साय

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 7:56 AM IST

Updated : Aug 30, 2020, 8:20 AM IST

Vishnu Dev Sai strongly targeted Congress in sarguja
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय सरगुजा पहुंचे

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय सरगुजा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने गोधन न्याय योजना को लेकर कहा कि यह योजना भी लालू यादव के चारा घोटाले की दिशा में जा रही है और इसका भी वैसा ही हाल होगा.

सरगुजा: बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष की कमान संभालने के बाद विष्णु देव साय पहली बार सरगुजा के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार हर मोर्चे पर फेल है. विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश सरकार की गोधन न्याय योजना अच्छी है और हम इसका विरोध नहीं कर रहे, लेकिन यह योजना भी लालू यादव के चारा घोटाले की दिशा में जा रही है और इसका भी वैसा ही हाल होगा.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय

पढ़ें- सरगुजा:सर्किट हाउस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, VIP पर मंडराया संक्रमण का खतरा

भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरुवा-घुरुवा-बाड़ी पर निशाना साधते हुए विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. प्रदेश को सरकार ने चारागाह बना दिया है. लूट खसोट चरम पर है और रेत और भूमाफिया हावी है. कांग्रेस आज गौ भक्त बन रही है, लेकिन प्रदेश में के गौठानों में मवेशियों की लगातार मौतें हो रही हैं. गांव के सरपंच परेशान है 14 वें वित्त और मूलभूत की राशि नरवा गरुवा में खर्च कराया जा रहा है, लेकिन गौठानों में चारा पानी तक की व्यवस्था नहीं है. गोधन न्याय योजना गांव के सरपंच परेशान कर रहे हैं.

बीजेपी ने की रोजगार की मांग

प्रदेश भर में यूरिया की भारी किल्लत है. जब हम सरकार में थे तो किसानों को आसानी से यूरिया मिल जाता था. केंद्र सरकार राज्य में पर्याप्त मात्रा में यूरिया भेज रही है, लेकिन व्यवस्था नहीं होने से सरगुजा और रायगढ़ में यूरिया की भारी कमी देखी जा रही है. यूरिया की जमकर कालाबाजारी हो रही है. बीजेपी, किसान मोर्चा ने हड़ताल किए गए, ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन आज भी यूरिया की कमी बरकरार है. यही स्थिति रही तो किसानों की पैदावार में कमी आएगी. उन्होंने आगे कहा कि बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा है. एसआई और दूसरी भर्तियों को पूरा नहीं किया जा रहा है. बेरोजगारी से तंग आकर एक युवा ने आत्मदाह कर लिया. हम सरकार से मांग करते है कि युवाओं को रोजगार दिया जाए ताकि आत्महत्या जैसे कदम उठाने की जरुरत न पड़े.

आदिवासियों की भावनाओं से खेल रही सरकार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार आखिर आदिवासियों की भावनाओं से क्यों खेल रही है. जशपुर में सरना पूजा से आदिवासी समुदाय की भावना जुड़ी हुई है. हर्राडीपा से मूर्तियां चोरी हो गई. जिन स्थानों से मूर्तियां हटाया गया है सरकार उन्हें वापस लौटाए. सरकार के घर पहुंच शराब सेवा को लेकर उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में उन्होंने वादा किया था कि सरकार आने पर पूर्ण शराबबंदी की जाएगी. हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाने वाली सरकार अब घर पहुंच शराब बिकवा रही है वो भी ऐसे समय में जब कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है.

Last Updated :Aug 30, 2020, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.