ETV Bharat / city

सरगुजा में होली पर पियक्कड़ों ने खूब पी शराब, एक करोड़ 66 लाख की रिकॉर्ड बिक्री

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 1:37 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 3:38 PM IST

अंबिकापुर जिले में इस बार होली के मौके पर पियक्कड़ों ने जमकर शराब के जाम छलकाए हैं. जिले में जाम के दीवानों ने 1 करोड़ 66 लाख की शराब गटक ली.

On the occasion of Holi, drunkards drank a lot of alcohol,
होली के मौके पर पियक्कड़ों ने खूब पी शराब,

सरगुजा: होली का त्यौहार आते ही बाजारों की रंगत बढ़ जाती है. त्यौहार का सीधा नाता बिजनेस से है. त्यौहारों में बाजारों की रौनक लौटती है. जमकर खरीदी-बिक्री होती है. इस बार होली में जिस चीज का सबसे ज्यादा कारोबार हुआ है, वो है शराब (Record breaking liquor sales in Ambikapur). कहने को तो होली रंगों का त्योहार है. लेकिन बाजार की बिक्री को देखा जाये तो शराब की बिक्री चौंकाने वाली है. होली के मौके पर दुकान बंद होने से पहले शहर में 93 लाख की शराब बिकी. बीते तीन दिनों की बात की जाए तो 1 करोड़ 66 लाख की शराब (One crore sixty six lakh liquor sold ) सिर्फ अंबिकापुर जिले में बिक चुकी थी. यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें- रायपुर से अपहृत बच्चे को छत्तीसगढ़ पुलिस ने देहरादून से छुड़ाया, दो आरोपी गिरफ्तार

ड्राई डे के कारण शराब की बिक्री ज्यादा
होली के दिन प्रशासन ने ड्राई डे घोषित किया था. ऐसे में इस दिन शराब मिलना मुश्किल था. इसलिए लोगों ने होली के पहले से ही शराब का स्टॉक करना शुरू कर दिया था. होली के दो दिन पहले से होली के बाद तक जिले में जमकर शराब की बिक्री हुई है. जिले में शहर के गंगापुर, सुभाष नगर, बौरीपारा, लखनपुर, सीतापुर और बतौली में 6 विदेशी शराब दुकान संचालित हैं. जबकि एक देशी शराब दुकान है.

आबकारी विभाग से मिले आंकड़ों पर नजर डालें तो 16 मार्च को 43 लाख की शराब बिकी है. जबकि होलिका दहन के दिन 17 मार्च को सर्वाधिक 93 लाख रुपए की शराब बिकी. होली के अगले दिन 19 मार्च को भी 30 लाख रुपए की शराब की बिक्री हुई है. इस तरह तीन दिनों में सरगुजावासी 1 करोड़ 66 लाख की शराब पी गए हैं. आबकारी विभाग के मुताबिक ड्राई डे के पहले होली के दिन रिकार्ड तोड़ शराब की बिक्री (Record sale of liquor before dry day in Ambikapur) हुई है. विभाग भी इस बात को मान रहा है कि ड्राई डे के एक दिन पहले सबसे ज्यादा शराब की बिक्री हुई है. यानी होली के मौके पर जाम के प्रेमियों ने राज्य सरकार की अर्थव्यवस्था को बड़ा सहारा देकर अपनी होली मनाई है.इसके पहले नए साल के स्वागत में लोगों ने कम शराब सेवन किया था. इस दिन 47 लाख की शराब बेची गई थी .

Last Updated :Mar 21, 2022, 3:38 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.