ETV Bharat / city

अंबिकापुर नगर निगम पर पुष्पा इफेक्ट: यहां पुष्पा कचरा देखकर झुकेगा भी और डस्टबिन में डालेगा भी

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 12:54 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 7:02 PM IST

अंबिकापुर नगर निगम पर पुष्पा इफेक्ट नजर आ रहा है. बॉलीवुड फिल्म पुष्पा का प्रचलित डायलॉग मैं झुकेगा नहीं... लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस डायलॉग के लोग दीवाने हैं. तेजी से इस डायलॉग को अपना रहे हैं. ऐसे में स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन शहर अंबिकापुर का नगर निगम शासन भी पुष्पा के प्रभाव से नहीं बच सका है.

Pushpa Effect on Ambikapur Municipal Corporation
अंबिकापुर नगर निगम पर पुष्पा इफेक्ट

सरगुजा: फिल्म पुष्पा के चर्चित डायलॉग को नगर निगम ने अपने स्वच्छता अभियान से जोड़ लिया है. अब इससे जुड़े स्लोगन दीवारों पर लिखवाए जा रहे हैं. नगर निगम क्षेत्र की दीवारों के रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है. अंबिकापुर नगर निगम ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुष्पा के डायलॉग को मिलाकर एक स्लोगन तैयार किया है. मैं थूकेगा नहीं मैं झुकेगा नहीं लेकिन कचरा देखेगा तो झुकेगा भी और डस्टबिन में डालेगा भी. नगर निगम द्वारा इस स्लोगन के जरिये लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है.

अंबिकापुर नगर निगम पर पुष्पा इफेक्ट

अंबिकापुर नगर निगम पर पुष्पा इफेक्ट

इस स्लोगन के माध्यम से अंबिकापुर नगर निगम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहा है ताकि लोग सड़कों पर अनावश्यक थूकने और कचरा फेंकने की आदत में सुधार ला सकें और कचरे को डस्टबिन में ही डालें. अंबिकापुर नगर निगम फिल्म के डायलॉग के जरिए स्लोगन तैयार करने वाला संभवतः प्रदेश और देश का पहला निकाय है. अंबिकापुर नगर निगम नवाचार कार्यक्रम के लिए देश में जाना जाता है. स्वच्छता सर्वेक्षण में भी नगर निगम को ऐसे नवाचार के लिए अलग से हमेशा अंक भी मिलते रहे हैं.

मुंबई पुलिस बैंड ने लोकप्रिय श्रीवल्ली गीत की धुन बजायी

इस नवाचार पर अंबिकापुर नगर निगम मेयर डॉ. अजय तिर्की (Ambikapur Municipal Corporation Mayor Dr Ajay Tirkey ) ने कहा कि किसी भी अच्छी फिल्म के डायलॉग को लोग तेजी से अपनाते हैं. हमने इसे स्वच्छता से जोड़कर पुष्पा फिल्म के डायलॉग से अपना भी स्लोगन तैयार किया है. इस स्लोगन का उद्देश्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हों और स्वच्छता के प्रति जागरूक हों.

Last Updated :Mar 21, 2022, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.