ETV Bharat / city

Free coaching to board students: बीपीएल परिवार के 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को फ्री कोचिंग

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 12:55 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 2:09 PM IST

सरगुजा की आदित्य एकेडमी में गरीब बच्चों को कम फीस में बेहतर कोचिंग (Better coaching in less fee Aditya Academy Surguja) दी जा रही है. एक्सपर्ट टीचर्स बीपीएल परिवारों के बोर्ड छात्रों को 2 महीने की निशुल्क कोचिंग दे रहे हैं.

Better coaching in less fees in Aditya Academy of Surguja
सरगुजा की आदित्य एकेडमी में कम फीस में बेहतर कोचिंग

सरगुजा: अच्छा पढ़-लिख कर कुछ खास करने वालों के लिए छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक प्राइवेट संस्था आगे आई है. आदित्य एकेडमी नाम की इस प्राइवेट संस्था में कम फीस में बेहतर कोचिंग मिल सकेगी. गरीब बच्चों को फीस में डिस्काउंट के साथ-साथ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले राशन कार्ड धारी परिवार के बच्चों को यहां निशुल्क कोचिंग (Free coaching to BPL family ambikapur) दी जायेगी. 10 वीं और 12 वीं बोर्ड के गरीब बच्चों के लिये 2 महीने की विशेष क्लासेस रखी गई हैं. जो बिल्कुल निशुल्क होंगी. इसके अवाला छत्तीसगढ़ शासन की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग गरीब बच्चे निशुल्क कर सकेंगे.

सरगुजा की आदित्य एकेडमी में कम फीस में बेहतर कोचिंग

देश में शिक्षा का स्तर बढ़ाने तमाम तरह की कवायदें की गईं. शिक्षा का अधिकार कानून बना कर राइट टू एजुकेशन दिया गया. अब नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है. लेकिन इन सबके बीच शिक्षा का व्यवसायी करण जिस तरह से देश में बढ़ा है. उसमें मध्यम वर्गीय और गरीब बच्चों को लिये व्यवस्थाएं ना के बराबर दिखती हैं. कुछ शासकीय कार्यक्रम चलते हैं लेकिन परिणाम खास नहीं होते. मजबूरन लोग निजी कोचिंग क्लास की शरण लेते हैं. लेकिन इनकी मोटी फीस हर कोई नहीं भर सकता. जिससे कई प्रतिभावान बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. इसी कमी को दूर करने और प्रतिभावान बच्चों को शिक्षा देने आदित्य एकेडमी (aditya academy ambikapur ) खास कवायद कर रहा है. अंबिकापुर के आकाशवाणी चौक में उरसूलाइन के सामने संचालित है. जहां जरूरतमंद सीधे आकर ऑफिस स्टाफ से संपर्क कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में भी ओमीक्रोन से दहशत, ऑनलाइन क्लास की डिमांड कर रहे पैरेंट्स

पढ़ाई के दौरान ही कर लिया था फैसला

संस्था की डायरेक्टर कामिनी सिंह ने ETV भारत से बातचीत के दौरान बताया कि 'मैं खुद बाहर रहकर प्राइवेट कोचिंग में पढ़ी हूं. मैंने रायपुर और बिलासपुर से पढ़ाई की है. जिससे मैं ये जानती हूं कि बाहर रहकर पढ़ना कितना मुश्किल है. फीस भरने में परिवार को अतिरिक्त बोझ सहन करना पड़ता है. इस वजह से पढ़ाई के दौरान ही मैंने ये निश्चय किया कि अपने शहर वापस आने के बाद यहां के बच्चों के लिए कुछ बेहतर प्रयास करेंगी'.

कामिनी सिंह ने जो तय किया अब वो उस राह पर निकल पड़ी है. कम उम्र में उन्होंने ये स्टार्ट अप किया है. जिससे एक तरफ गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर वे बच्चों का भविष्य संवार रही है. तो वहीं इस स्टार्ट अप के जरिए युवा भारत को आगे बढ़ाने की दिशा में भी काम कर रही है.

अब विदेशों में फैलेगी छत्तीसगढ़ के दूबराज चावल की खुशबू, मिल गया जीआई टैग

बहरहाल बोर्ड परीक्षा व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. कोई भी जरूरतमंद मोटी फीस देने में सक्षम नही हैं तो आदित्य एकेडमी में डिस्काउंट के साथ पढ़ सकते हैं. अगर आप गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं. तो राशन कार्ड के आधार पर यहां निशुल्क कोचिंग ले सकते हैं.

Last Updated :Dec 5, 2021, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.