ETV Bharat / city

CG CRIME- कोरिया में दुष्कर्म मामले में फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने भेजा सलाखों के पीछे

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 7:37 PM IST

दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही मामलों में आरोपी फरार चल रहे थे.

कोरिया: जनकपुर पुलिस को दुष्कर्म के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्षेत्र में हुई 2 अलग-अलग दुष्कर्म की घटनाओं में पुलिस को आरोपियों की लंबे समय से तलाश थी. पुलिस की मुस्तैद टीम और क्राइम ब्रांच की मदद से दोनों ही मामलों के दुष्कर्मी अब सलाखों के पीछे हैं.

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

पहले मामले में पीड़ित युवती ने 8 मार्च को जनकपुर थाने में उचेहरा निवासी विवेक कुमार यादव उर्फ गोलू के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था.पीड़िता के मुताबिक वो अपनी नानी के साथ घर पर अकेली रहती है.घटना वाले दिन नानी मवेशियों को चराने के लिए जंगल चली गई. इसके बाद पीड़िता को अकेली पाकर विवेक उसके पास आया और शादी करने की बात कहने लगा.कोई दोनों को बात करते देख ना ले इसलिए पीड़ित को आरोपी अपने साथ पास के ही ओहनिया जंगल में ले गया.लेकिन कुछ देर बाद विवेक ने मौका पाकर पीड़िता के साथ जबरन संबंध बनाने लगा.

परिजनों को देखकर आरोपी भागा

इन सब के बीच पीड़िता ने शोर मचाया जिसके बाद पास में ही मवेशी चरा रहा उसका मामा मौके पर पहुंच गया.परिजनों को देखते ही विवेक मौके से भाग गया.घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जनकपुर पुलिस ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को देकर पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना जनकपुर पुलिस ने आरोपी विवेक कुमार यादव उर्फ गोलू पिता उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया।

शराब पिलाकर दुष्कर्म

वहीं दूसरे मामले में आरोपी प्रदीप कुमार ने पीड़िता को नाश्ता कराने के बहाने अपने साथ मार्केट लेकर आया. जहां से वापसी के वक्त आरोपी ने शराब खरीदी और पीड़िता को अपने साथ जमथान जंगल ले जाकर उसे जबरन शराब पिला दी.इसके बाद ज्यादा नशा होने के कारण पीड़िता नदी में नहाने चली गई. मौका पाकर आरोपी ने पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बना डाला.जिसके बाद गांव पहुंचने पर पीड़िता ने आप बीती परिजनों को बताई. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.