ETV Bharat / bharat

Priyanka Gandhi In Chhattisgarh: खैरागढ़ में प्रियंका गांधी की 8 बड़ी घोषणाएं, महतारी न्याय योजना में गैस रिफि​लिंग पर मिलेगी 500 रुपये की सब्सिडी, 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ का वादा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 1:13 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 3:26 PM IST

Priyanka Gandhi In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ चुनाव में वादों और दावों का दौर चल रहा है. कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के दिग्गज चुनावी मैदान में प्रचार की कमान संभाल चुके हैं. खैरागढ़ में प्रियंका गांधी ने आज एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने आठ बड़ी घोषणाएं की है. जिसमे महतारी न्याय योजना के एलपीजी सिलेंडर में पांच सौ रुपये सब्सिडी देने का ऐलान प्रियंका गांधी ने किया है. अगर कांग्रेस की सरकार दोबारा छत्तीसगढ़ में बनती है तो ये सारी योजनाएं लागू होंगी.

Priyanka Gandhi In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी

खैरागढ़ में प्रियंका गांधी

रायपुर\खैरागढ़: खैरागढ़ में प्रियंका गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. इसके साथ ही उन्होने आठ बड़ी घोषणाएं की है. प्रियंका गांधी ने सबसे बड़ा ऐलान महतारी न्याय योजना को लेकर किया है. जिसमें एलपीजी सिलेंडर की रीफिलिंग में सब्सिडी देने का उन्होेंने ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि दोबारा कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनने पर महिलाओं के महतारी न्याय योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देने का ऐलान किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ की जनता दिख रही है खुश : छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रियंका गांधी सबसे पहले खैरागढ़ के जालबांधा पहुंची. अपने भाषण की शुरुआत प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तुलना से शुरुआत की. प्रियंका ने कहा मध्य प्रदेश की जनता कभी खुश नहीं दिखती लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता के चेहरे काफी खिले हुए दिखते हैं.

खैरागढ़ के साथ कांग्रेस का पुराना रिश्ता: खैरागढ़ के साथ हमारे परिवार का पुराना रिश्ता है. इसी के तहत इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खोला गया. इंदिरा गांधी जी इस विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया. उपचुनाव में जीत के बाद भूपेश बघेल ने खैरागढ़ को नया जिला बनाने की घोषणा की. इसी के साथ प्रियंका गांधी ने कई बड़ी घोषणाएं छत्तीसगढ़ के लिए की.

खैरागढ़ में प्रियंका गांधी की बड़ी घोषणाएं

  1. छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों के लिए महतारी न्याय योजना लागू होगी. एलपीजी रिफिल कराने पर 500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी.
  2. छत्तीसगढ़ के 49 लाख 63 हजार उपभोक्ताओं में से 43 हजार उपभोक्ताओं का जिनका बिजली बिल 200 यूनिट से कम है, उनका बिल माफ किया जाएगा, बाकि लोगों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी.
  3. स्वयं सहायता समूह का कर्ज माफ होगा. सक्षम योजना के तहत लिए ऋण को भी माफ करेंगे.
  4. 700 औद्योगिक ग्रामीण पार्क बनेंगे.
  5. सभी 6000 सरकारी हायर सेकेंडरी और हाई स्कूलों को आत्मानंद आत्मानंद स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा.
  6. सड़क हादसे में घायल लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.
  7. परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6000 मालिकों के 2018 से बकाया टैक्स माफ होंगे.
  8. किसानों के तिवरा को भी एमएसपी में खरीदा जाएगा.

प्रियंका ने की रागी की तारीफ: रागी की रोटी खाकर आई हूं, रोज खाती हूं. 67 वनोपज के लिए छत्तीसगढ़ में एमएसपी मिल रही है. आज छत्तीसगढ़िया संस्कृति की देश दुनिया में पहचान बन रही है. देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में पूरे देश भर में बेरोजगारी कम है. खेती किसानी छत्तीसगढ़ में बढ़ रही है. दूसरे प्रदेशों से लोग बिजनेस करने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. मोदी सरकार ने 22 हजार घोषणाएं की है और 220 घोटाले भी किए हैं.

गोधन न्याय योजना को लेकर की बघेल सरकार की तारीफ: पूरा उत्तर भारत आवारा पशुओं से जूझ रहा है. किसान रो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना से समस्या भी हल हो गई और लोग आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं. ग्रामीण विकास जरुरी है. यही कांग्रेस की सोच है. हमने 10 हजार गौठान बनाकर रोजगार भी दिया। कांग्रेस की सोच आपको आगे बढ़ाना है.प्रियंका गांधी ने एक बार फिर अडानी को लेकर भाजपा पर साधा निशाना. प्रियंका ने कहा कि बड़े उद्योगपतियों को कौड़ियों के दाम पर संपत्ति बेची जा रही है. उन्होंने जनता से सोच समझकर अपना वोट देने की अपील की.

छत्तीसगढ़ का मॉडल बेहतर: छत्तीसगढ़ का मॉडल, गुजरात मॉडल से कहीं अच्छा है. मोदी सरकार ने महंगाई बढ़ाई, बेरोजगारी बढ़ाई. छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा दाम में धान खरीदा जा रहा है. लाखों किसानों का कर्ज माफ किया गया है. बिजली बिल आधा किया गया है. बस्तर पहले हिंसा के लिए जाना जाता था, लेकिन आज अपनी संस्कृति और मिलेट्स के लिए पहचाना जा रहा है.

प्रियंका गांधी के भाषण से पहले सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस के नेताओं ने भी कई बातें रखीं

छत्तीसगढ़ की जनता का मिला आशीर्वाद: सीएम भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ के 20 विधानसभा सीटों में पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को है. साल 2018 में कांग्रेस ने 68 सीटें जीती. रमन सिंह 15 साल में 55 सीटें से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाई. उपचुनाव में भी जीत मिली और अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 71 सीटें हैं.

भूपेश बघेल ने रमन सिंह और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि मनमोहन सरकार में भी किसानों को बोनस दिया जाता था. लेकिन जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी तब से किसानों का बोनस बंद हो गया. हमने पीएम मोदी को पत्र लिखा है कि एक बार आप इसकी अनुमति दीजिए हम किसानों को बोनस देना शुरू कर देंगे.

  • हमारी गारंटी: फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही महिला स्व-सहायता समूहों तथा महिलाओं द्वारा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ किए जाएँगे #फिर_से_कांग्रेस_लाएंगे

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना काल में कांग्रेस ने गरीबों की मदद की: वैश्विक महामारी में भी कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी रही. प्रदेश के सभी किसानों को 2500 रुपये समर्थन मूल्य दिया गया. राजीन गांधी किसान न्याय योजना के तहत चार बार भूमिहीन किसानों को राशि दी जा रही है. कोरोना काल में 3 महीने तक गरीब परिवारों तक कांग्रेस ने राशन पहुंचाया.

कर्जमाफी की घोषणा से भाजपा परेशान: भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा को सांप सूंघ गया है. अब तक एक भी घोषणा नहीं की है. छत्तीसगढ़ के किसानों की फिर से कर्जमाफी की घोषणा कांग्रेस ने की है. इस घोषणा से भाजपा को परेशानी हो रही है. लेकिन हम फिर भी कर्जमाफी करेंगे.

छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ाना है विकास का पैमाना: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 5 साल पहले जब छत्तीसगढ़ में सरकार बनी तो कैबिनेट के सभी मंत्रियों में एक दिन विकास के पैमाने को लेकर बात हुई. तब ये बात निकली कि सड़क बनाना, साफ पीने का पानी देना जनता को सुविधा देना है, ये विकास का पैमाना नहीं है. छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाना विकास का पैमाना है.

आगे 3600 रुपये मिलेगा धान का समर्थन मूल्य: छत्तीसगढ़ के कृषि और शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 7 नवंबर और 17 नवंबर को कांग्रेस को जिताकर सरकार बनाना है. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार 2640 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दे रही है, जो आगे चलकर 3600 रुपये किया जाएगा. कर्जा माफ, धान खरीदी, केजी से पीजी तक फ्री पढ़ाई, 10 लाख रुपये तक गरीबों को इलाज सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है.

भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने भूपेश बघेल की तारीफ से अपने भाषण की शुरुआत की. यादव ने भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य की बड़ी बड़ी घोषणा की है. नेताम ने साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की.

PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit: 2 नवंबर को कांकेर और 4 नवंबर को दुर्ग में रैली करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
Bhupesh Baghel CM Face Again: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का विस्फोटक इंटरव्यू, चुनाव में कांग्रेस के जीतने पर भूपेश बघेल को बताया सीएम पद का दावेदार

राहुल गांधी ने दौरे के दौरान की कई बड़ी घोषणाएं: इससे पहले छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी आए थे. शनिवार को राहुल पहले कांकेर और कोंडागांव पहुंचे थे. कांकेर में राहुल गांधी ने बड़ी घोषणा करते हुए छत्तीसगढ़ में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा की घोषणा की. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत भूमिहीन किसानों को मिलने वाली राशि 7000 रुपये से 10000 रुपये करने की घोषणा की. खूबचंद बघेल योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा.

Last Updated :Oct 30, 2023, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.