ETV Bharat / bharat

Mumbai Fake ED Raid: मुंबई में फर्जी ईडी अधिकारियों ने मारी रेड, व्यापारी से करोड़ों की लूट

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 9:37 PM IST

महाराष्ट्र में फर्जी ईडी अधिकारी बनकर व्यापारी से करोड़ों रुपये लूटने का मामला सामने आया है. मुंबई के झवेरी बाजार में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई : महाराष्ट्र में चौकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें यहां के जाने माने झवेरी बाजार में चार बदमाशों ने फर्जी ईडी अधिकारी बनकर बड़ी रेड मारी. इस फर्जी छापेमारी में झवेरी बाजार के व्यापारी से दो करोड़ रुपये लूट लिये गए. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना से झवेरी बाजार के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी अधिकारी होने का दावा करने वाले चार अज्ञात लोगों ने जावेरी बाजार के व्यापारी के दफ्तर पर छापा मारा.

आरोपी दफ्तर से 25 लाख रुपये नकद और तीन किलो सोना लेकर फरार हो गए. सोने की कुल कीमत एक करोड़ सात लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394, 506(2) व 120-बी के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने व्यापारी के दफ्तर के एक कर्मचारी को भी हथकड़ी लगाई और छापेमारी की. इसके बाद उन्होंने दफ्तर से 25 लाख रुपये नकद और तीन किलो सोना उड़ा लिये.

पुलिस दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपितों की तलाश कर रही है. मुंबई के इतने व्यस्त झवेरी बाजार में हुई इस चौंकाने वाली घटना से कई व्यापारी चिंतित हैं. फर्जी ईडी अधिकारियों द्वारा मुंबई के झवेरी बाजार इलाके में छापा मारकर करोड़ों रुपये लूटने का यह पहला मामला है. वहीं, इससे पहले झवेरी बाजार में आयकर विभाग द्वारा फर्जी छापेमारी कर लूटपाट की घटना हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.