ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh Congress Candidate First List: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, जानिए किसे मिला टिकट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2023, 9:27 AM IST

Updated : Oct 16, 2023, 6:22 AM IST

Chhattisgarh Congress Candidate First List छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में कई पुराने नाम हैं. तो कुछ क्षेत्रों में नए चेहरे को भी पार्टी ने मौका दिया है. आइये जानते हैं किस विधायक को टिकट मिला है और किसका टिकट काटा गया. Chhattisgarh Assembly Elections 2023

Chhattisgarh Congress Candidate First List
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने 90 विधानसभा सीटों में 30 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में अधिकतर पुराने विधायक हैं, जो कि लगातार जीतते आ रहे हैं.

  • छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली सूची। pic.twitter.com/0KTjSQ57iJ

    — Congress (@INCIndia) October 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भूपेश कैबिनेट के सभी मंत्रियों को टिकट: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पहली सूची में 30 प्रत्याशियों के नाम जारी किये गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर पाटन से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं भूपेश सरकार के सभी 13 मंत्रियों को भी टिकट दिया गया है. जिनमें अंबिकापुर विधानसभा से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, दुर्ग ग्रामीण से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, साजा से रविंद्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, कोंटा से कवासी लखमा, आरंग से डॉ शिवकुमार डहरिया, डौंडी लोहारा से अनिला भेड़िया, कोरबा से जयसिंह अग्रवाल, नवागढ़ से गुरु रूद्र कुमार, खरसिया सीट से उमेश पटेल, सीतापुर से अमरजीत भगत और कोण्डागांव से मोहन मरकाम को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा बस्तर सांसद और छत्तीसगढ़ पीसीसी प्रमुख दीपक बैज को चित्रकोट विधानसभा से टिकट दिया गया है.

  • छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद
    अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वाद

    विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज नवरात्रि के प्रथम दिन, शुभ अवसर पर प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है.

    सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ.

    पाटन विधानसभा से पुनः मौक़ा देने के लिए नेतृत्व का आभार. pic.twitter.com/dqE0RvwivV

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहली सूची के 30 में 4 महिला प्रत्याशी: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 30 सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर दिये हैं, जिनमें से 4 साटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट मिली है. इनमें डौंडी लोहारा सीट से अनिला भेड़िया, खैरागढ़ सीट से यशोदा वर्मा, डोंगरगढ़ सीट से हर्शिता स्वामी बघेल और भानुप्रतापपुर से सावित्री मण्डावी को टिकट मिला है.

Chhattisgarh Congress Candidate First List
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
Chhattisgarh Congress Candidate First List
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

कांग्रेस ने 8 विधायकों का टिकट काटा: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में भूपेश सरकार के एक पूर्व मंत्री सहित 8 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. जिन विधायकों का टिकट काटा गया है, उनमें चित्रकोट से राजमन बेंजाम का नाम शामिल है, उनके जगह पर बस्तर सांसद दीपक बैज को टिकट दिया गया है. दंतेवाड़ा से देवती कर्मा के जगह पर उनके बेटे छविंद्र महेंद्र कर्मा को कांग्रेस ने टिकट दिया है. वहीं खुज्जी से छन्नी साहू, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल, पंडरिया से ममता चंद्राकर, अंतागढ़ से अनूप नाग, कांकेर से शिशुपाल सोरी और नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे का टिकट काटा गया है.

पहले चरण के 19 सीटों पर बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशी तय: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने जा रहा है. पहले चरण में 20 और दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान होने हैं. पहले चरण के 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होना है. कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद पहले चरण के 20 में से 19 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी तय हो गए हैं. सिर्फ जगदलपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है.

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, हाई प्रोफाइल सीट पर चाचा भतीजे में जंग !
Chhattisgarh BJP Second List New Faces: छत्तीसगढ़ बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, जानिए किन नए चेहरों को मिला मौका
Chhattisgarh Election 2023: आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के 33 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, पंडरिया और बिलासपुर से महिला उम्मीदवार को टिकट

प्रत्याशियों के चयन पर हुआ काफी मंथन: दरअसल, कई दिनों से कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर पार्टी में मंथन चल रहा था. इस बीच पार्टी ने ये क्लीयर किया था कि पुराने नेताओं में जो योग्य विधायक हैं, उनका टिकट नहीं काटा जाएगा. हाईप्रोफाइल सीटों को छोड़ कर अन्य सीटों पर प्रत्याशी का चयन पार्टी के लिए बड़ी चुनौती थी. खासकर लगातार जीतने वाले विधायकों को लेकर भी पार्टी की ओर कई बैठकें की गई.

  • कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा आसन्न विधानसभा चुनावों के लिए 30 नामों की प्रथम सूची जारी कर दी गई है।

    छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, एक बार पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए हम तैयार हैं।… pic.twitter.com/xxUPiZ03mv

    — Deepak Baij (@DeepakBaijINC) October 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रत्याशियों के चयन का प्रोसेस: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन का प्रोसेस भी काफी लंबा चला. पहले हर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारों ने अपनी-अपनी दावेदारी ठोकी. कई विधानसभा क्षेत्र में तो 100 से अधिक दावेदारों ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की थी. हालांकि कई सीटों पर एक ही दावेदार ने अपनी दावेदारी पेश की थी, जो कि हाईप्रोफाइल सीट था.

इसके बाद दावेदारों की ब्लॉक लेवल पर छंटनी की गई. फिर दावेदारों की लिस्ट कांग्रेस के आलाकमानों को भेजी गई. लिस्ट पर काफी चर्चा दिनों तक चली. कई बार प्रत्याशियों के नाम को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठकें हुई. एक-एक नाम पर कई बार मंथन किया गया, जिसके बाद आखिरकार कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार की गई. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों पर तकरीबन 2000 से अधिक दावेदारों ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की थी.

Last Updated :Oct 16, 2023, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.