ETV Bharat / bharat

बीजेपी के दिवाली मिलन समारोह में पीएम मोदी ने उठाया डीपफेक वीडियो मुद्दा, जताई चिंता

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 5:52 PM IST

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 2017 के बाद इस वर्ष भी पत्रकारों के लिए दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मीडिया के पत्रकारों को संबोधित भी किया. पीएम ने पत्रकारों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए रेगुलर हेल्थ चेकअप की भी सलाह दी. साथ ही पीएम ने आर्टिफिशियल इंजेलिजेंस और डीपफेक वीडियोज पर चिंता जताई. इस मौके पर मौजूद ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट. BJPs Diwali Milan, PM Modi Raises Deepfake Issue.

PM Modi
पीएम मोदी

नई दिल्ली: बीजेपी मुख्यालय में आयोजित दिवाली मिलन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया के बढ़ते प्रभाव पर अपने विचार व्यक्त किए. साथ ही हिंदुस्तान के सारे त्यौहार पर चर्चा करते हुए कहा कि अब होली, दिवाली या फिर उत्तरायण सभी त्योहार भारत में ग्लोबल हो रहे हैं. पीएम ने इस मौके पर छठ की शुभकामनाएं भी दीं.

पीएम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खतरे और फेक वीडियो पर अपने उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह उनका ही गरबे का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया मगर वो इसमें कुछ नही कर सकते थे, इसलिए एहतियात बरतने और इस दिशा में जरूरी कदम उठाने की जरूरत है.

इस मौके पर पुराने दिन याद करते हुए पीएम ने कहा कि पहले पार्टी में आप सभी से मुलाक़ात होती थी मगर प्रधानमंत्री बनने के बाद जिम्मेदारियां बढ़ गईं. आपको बता दें कि 2017 के बाद इस बार बीजेपी की तरफ से दिवाली मिलन का आयोजन किया गया था.

पत्रकारों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उन्होंने कहा कि हमने इस दौरान कम उम्र के अपने कई साथी पत्रकारों को खोया है. उन्होंने सलाह दी कि 'हमें ऐसे उपाय करने चाहिए जिससे हमारी जिंदगी में तनाव कम हो सके.'

उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान हमारी आपकी मुलाक़ात में कमी आई, लेकिन इस बार कोविड के बाद त्योहारों में उछाल आया है. पीएम ने कहा कि 'मेरी उम्मीद मीडिया से बढ़ी है और मैं आग्रह करूंगा कि जिस तरह स्वच्छता अभियान पर पहले साथ दिया था एकबार फिर को हमारा साथ दें.'

उन्होंने कहा कि 'हम और आप और आपकी मीडिया टीम मिलकर इस पर कुछ काम करे.' उन्होंने कहा कि 'कोविड में कई सारे पत्रकारों को मैंने खोया. मुख्य तौर पर छोटी आयु के पत्रकारों को खोया है. 40 के बाद रेगुलर हेल्थ चेकअप हो.' इस प्रोफेशन में और साथ ही पार्टी से भी इस विषय पर ध्यान देने का आग्रह किया.

'AI को लेकर एजुकेट करने की जरूरत' : पीएम ने कहा कि मीडिया को एक विरासत का लाभ मिलता है. इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फेक वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर हो रही घटनाओं का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि आज AI को लेकर एजुकेट करने की जरूरत है. और इस मामले में सावधानी बरतने की भी जरूरत है.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने वोकल फॉर लोकल को भी मीडिया के माध्यम से प्रचारित और प्रसारित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मीडिया की भी ये जिम्मेदारी बनती है कि जो बातें देश के विकास के लिए हो, उन्हे आगे बढ़ाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि 'कोविड के समय भी मैंने भारत के लोगों में विश्वास पैदा किया कि वो आगे बढ़ सकते हैं.' लोकल फिर वोकल पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'अभी इस अभियान की वजह से त्योहारों में साढ़े चार लाख करोड़ की आमदनी फेस्टिव सीजन में छोटे दुकानदारों की हुई है.' उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ये और आगे बढ़ेगा. पीएम ने कहा कि '2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है, इसमें मुझे आपकी मतलब मीडिया की मदत चाहिए.' इस अवसर पीएम ने गुजराती नव वर्ष की भी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी.

ये भी पढ़ें

रश्मिका-कैटरीना के बाद सारा-शुभमन हुए Deepfake का शिकार, तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.