Holi 2023: होली के दूसरे दिन बसियौरा बुढ़वा होली मनाने की परंपरा, गांव में निकाला गया झुमटा

By

Published : Mar 9, 2023, 2:20 PM IST

thumbnail

पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में पौराणिक परंपरा के अनुसार होली के दूसरे दिन बसियौरा मनाने का रिवाज है. जहां लोग झुमटा निकालकर पूरे गांव में भ्रमण करते हैं और जमकर होली खेलते हैं. साथ ही फगुआ गाते हैं जिसे बुढ़वा मंगल होली (Budhwa Mangal Holi) के नाम से भी जाना जाता है. होली के बसियौरा बुढ़वा होली मनाने की परंपरा है. गांव-गांव में कई जगहों पर झुमटा निकाला जा रहा है. जहां पर झुमटा में झूमते हुए लोग गाते हुए घर-घर जाकर पुआ पूरी और पैसा मांगते हैं. बुजुर्गों का कहना है कि पुराने जमाने में जमींदार जो गांव के संरक्षक कहे जाते थे. उनकी तबीयत अचानक होली के दिन ही खराब हुई थी. जिससे होली के दिन होली नहीं खेल पाए थे, इसके अगले दिन धूमधाम से होली मनाई गई तभी से यह परंपरा चली आ रही है और पूरे गांव में नाचते गाते हुए लोग नट नटीन बनकर होली का उत्सव मनाते हैं.
 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.