New Parliament House: बिहार विधानसभा में BJP का प्रदर्शन, बोले शाहनवाज- 'तेल पिलावन लाठी घुमावन सरकार है'

By

Published : May 26, 2023, 6:34 PM IST

thumbnail

पटना: 28 मई को दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है.इसको लेकर देश की राजनीति इस वक्त काफी गर्म है. नए संसद भवन की आग अब बिहार विधानसभा पहुंच चुका है. नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराए जाने की मांग विपक्ष कर रहा है तो वहीं बीजेपी बिहार में जेडीयू और आरजेडी पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कह रही है कि जब बिहार विधानसभा के नए एक्सटेंशन भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री अकेले कर सकते हैं तो प्रधानमंत्री संसद भवन का क्यों नहीं कर सकते हैं. इसीके विरोध में शुक्रवार को बीजेपी के तमाम एमएलए, एमएलसी विधानसभा पहुंचे थे जहां पर पहले से ही लाठी के साथ पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात थे. इस पर शाहनवाज हुसैन ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार के बिहार में लगता है तेल पिलावन लाठी घुमावान की सरकार है. शाहनवाज हुसैन ने पूछा कि अभी बिहार में तेल पिलावन लाठी घुमावन सरकार है क्या,जो विधानसभा में इस तरीके से लाठी के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी को रखा हुआ है. शाहनवाज हुसैन ने नीतीश कुमार से सवाल पूछा है कि आपको क्या हो गया है? क्या विधानसभा परिसर में भी विधायकों और पार्षदों पर पुलिसिया कार्रवाई करवाने वाले थे? शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार जी तेल पिलावन लाठी घुमावन वालों के साथ सरकार में क्या चले गए विधानसभा में भारी संख्या में पुलिसकर्मी को मौजूद करा दिया है. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह ने नए संसद भवन के उद्घाटन पर तंज कसते हुए कहा था कि यह सरकार इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर रही है. इस पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कौन क्या बोलता है इससे फर्क नहीं पड़ता है. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.