गंगेश्वर महादेव का दर्शन कर बोले विजय सिन्हा- 'यहां तो समुद्र 24 घंटे कर रहा भगवान शिव का जलाभिषेक' - Bihar Deputy CM Vijay Sinha

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 15, 2024, 10:34 PM IST

thumbnail
देखें विजय सिन्हा का वीडियो. (ETV Bharat)

गुजरात/पटना : बिहार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा आजकल भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. गुजरात दौरे पर पहुंची विजय सिन्हा ने गंगेश्वर महादेव का दर्शन किया. वह यह नजारा देखकर कहने लगे कि समुद्र 24 घंटे भगवान का जलाभिषेक कर रहा है. यहां प्रकृति खुद शिव का जलाभिषेक करती है. बता दें कि गुजरात के दीव में है अलग-अलग आकार में 5 शिवलिंग बने हैं. इस मंदिर में हजारों सालों से शिवलिंग का जलाभिषेक खुद समंदर की लहरें करती हैं.

इसके बाद विजय सिन्हा सोमनाथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने लिखा, देश की अप्रतिम भक्ति और उत्कट जीवटता के प्रतीक, पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान सोमनाथ जी के दर्शन का सुखद सौभाग्य मिला. कपिला, हिरण और सरस्वती नदियों के त्रिवेणी संगम पर अवस्थित जिस मंदिर के पांव स्वयं सागरदेव पखारते हों, ऋग्वेद की ऋचाएं जिनकी प्रशस्ति गाती हों और बर्बर आक्रांताओं के बार-बार के कुचक्रों के बाद भी जिनकी प्रतिष्ठा अटल रही हो ऐसे भगवान श्री सोमनाथ जी हमारी आध्यात्मिक संस्कृति के उज्ज्वल प्रतीक हैं. यहां पूजा-अर्चना और प्रवास के अनुभव से अपने कर्तव्य-पथ पर समरसता और सद्भाव से चलने की ऊर्जा पाकर हृदय आनंदित है.

ये भी पढ़ें :-

पटना इस्कॉन मंदिर से निकली गई श्री जगन्नाथ रथ यात्रा, लाखों भक्त हुए शामिल - Jagannath Rath Yatra

'लालू जी बिहारी से विदेशी बन रहे हैं.. सनातन की संतान बिहारी पहचान कभी नहीं खोएगा' - Vijay Sinha Holi

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.