Bhagalpur News : भागलपुर में युवा उत्सव शुरू, 2 दिनों तक जमेगी नृत्य-संगीत की महफिल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2023, 8:33 PM IST

thumbnail

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में जिलास्तरीय दो दिवसीय युवा उत्सव शुरू हो गया. इस कार्यक्रम का आयोजन नव निर्मित आधुनिक टाउन हॉल में किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और अन्य पदाधिकारियों ने किया. कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन भागलपुर के सौजन्य से यह कार्यक्रम हो रहा है.  यह कार्यक्रम 12 और 13 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है. युवा उत्सव में समूह गान, समूह लोक नृत्य, एकांकी, शास्त्री गायन, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वादन, वक्तृता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसके अतिरिक्त अन्य विधाओं के युवा कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए लोक गाथा गायन लोकगीत (एकल) सुगम संगीत (एकल) वायलीन वादन सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई वादन, पखावज, ध्रुपद, धमार आदि की प्रतियोगिता आयोजित की गई. भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि यह दो दिवसीय कार्यक्रम है. इसमें 15 वर्ष से 35 वर्ष के युवा निशुल्क जाकर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं. जिसे चयनित होने पर राज्य स्तर पर भागलपुर का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा जाएगा. वहीं उन्होंने नवनिर्मित टाउन हॉल को और भी विस्तार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि दर्शकों की संख्या कम है, लेकिन यह एक प्रतियोगिता है, जिसमें कलाकार और कला प्रेमी आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.