Masaurhi News: आंगनबाड़ी केंद्र में दो महीने से बंद था मध्याह्न भोजन, जांच करने पहुंची SDM

By

Published : May 30, 2023, 11:12 PM IST

thumbnail

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी नगर मुख्यालय के तारेगना मठ मुहल्ले में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर पिछले 2 महीने से पानी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण मध्याह्न भोजन बंद है. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र पर कई तरह के बुनियादी समस्याओं की कमी है. जिसके चलते बच्चों की उपस्थिति 35 के बजाय महज 15 पर पहुंच गया है. वहीं खबर की सूचना मिलते ही एसडीएम प्रीति कुमारी (SDM Preeti Kumari) ने मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने सीडीपीओ को चेतावनी दी है कि 2 महीनों से आखिर यहां पर पानी की समस्या थी तो आप क्या कर रहे थे? बताया जाता है कि आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका आशा कुमारी ने 18 मार्च 2023 को ही सीडीपीओ कार्यालय में पत्र लिखकर गुहार लगाई थी कि आंगनवाड़ी केंद्र में चापाकल खराब हो चुका है. ऐसे में पानी नहीं रहने के कारण बच्चों का मध्याह्न भोजन बंद कर दिया गया है. वहीं गर्मी के दिनों में लोगों को कई तरह की समस्या हो रही थी लेकिन पिछले 2 महीने के पत्र मिलने के बाद सीडीपीओ कार्यालय से इस आंगनवाड़ी केंद्र पर सुध अभी तक नहीं ली गई थी. ऐसे भी एसडीएम ने लापरवाह बने पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.