Veer Kunwar Singh Vijyotsav: जागरूक जनता पार्टी ने मनाया वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव

By

Published : Apr 23, 2023, 8:37 PM IST

thumbnail

पटना: बिहार की राजधानी पटना के आईएमए सभागार में रविवार को जागरूक जनता पार्टी की ओर से प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव (Veer Kunwar Singh Vijyotsav in Patna) मनाया गया. इस मौके पर जागरूक जनता पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार किया और पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वीर कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की उम्र में ब्रिटिश साम्राज्य को ललकार कर नाको चने चबा दिए. देश हित में उनका बलिदान सरोज और अनुकरणीय है और उनसे सबक लेकर देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए सभी को संकल्पित होने की जरूरत है. जागरूक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिथिलेश बिहारी भारतीय ने कहा कि बिहारी होने के नाते वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव को उत्साह पूर्वक सभी को मनाना चाहिए. अन्याय के खिलाफ बाबू वीर कुंवर सिंह ने बुढ़ापे में जिस प्रकार लड़ाई लड़ी थी, वह आज भी अनुकरणीय है.  उन्होंने कहा कि देश में सभी राजनीतिक दल रजिस्टर्ड होती है तो इस बात पर की जाति धर्म से ऊपर उठकर राजनीति करेंगे लेकिन आज समाज में सभी राजनीतिक दल एक खास जाति और एक खास धर्म के लिए इस्टैबलिश्ड हो चुके हैं.

 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.