Gaya Municipal By Election : गया के वार्ड नंबर 15 में बना पिंक बूथ, शांतिपूर्ण माहौल में वोटिंग जारी

By

Published : Jun 9, 2023, 2:35 PM IST

thumbnail

गया : बिहार के गया नगर निगम के वार्ड संख्या 15 और 26 में उप चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में जारी है. अहले सुबह से ही मतदाता मतदान करने के लिए कतारबद्ध खड़े हैं. मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से लेकर संध्या 5 बजे तक चलेगा. गर्मी के बावजूद मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. महिला- पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. वहीं सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं. वार्ड संख्या 15 में बंगाली आश्रम के प्रांगण में मतदान केंद्र संख्या 15/6 पर पिंक बूथ बनाया गया है. जहां पर महिला सुरक्षाकर्मी से लेकर मतदान कर्मी चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न करा रहे हैं. सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान की प्रक्रिया जारी है. कहीं किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. पुलिसकर्मी पूरी तरह से तैनात हैं. पिंक बूथ को लेकर यहां हर तरह की सुविधा दी गई है. पेयजल से लेकर बैठने तक की व्यवस्था है.
 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.