दुल्हन की तरह सजकर तैयार हुआ पटना का गंगा घाट, व्रतियों के लिए की गई है शानदार व्यवस्था
पटनाः लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर पटना जिला प्रशासन ने पूरी व्यवस्थाएं कर ली हैं. वहीं पूजा समिति के व्यवस्थापक भी छठ घाटों की तैयारी में जुटे हुए हैं. राजधानी पटना के छठ घाटों पर काफी भीड़ होती है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से जगमगाती हुई लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. मानो दुल्हन की तरह पूरे घाटों को सजाया गया है. बता दें की राजधानी पटना में 100 से अधिक घाट तैयार किए गए हैं. जहां छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सारी व्यवस्थाएं की गई हैं. छठ घाटों पर गंगा नदी में बैरिकेडिंग के साथ-साथ चेंजिंग रूम, शौचालय और जबरदस्त लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. जगमगाते हुए लाइट से पूरा गंगा घाट दुल्हन की तरह सजाया गया है. व्यवस्थापक बर्फानी दास का कहना है कि 1975 से इस घाट पर हम तैयारी करवा रहे हैं, लेकिन इस बार काफी अच्छी व्यवस्थाएं की गई है. ताकि छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो. वहीं काफी सारे लोग खरना के दिन से ही गंगा घाट पर रहते हैं. उसको देखते हुए टेंट की भी व्यवस्था की गई है. साथ-साथ टैंकर लगाकर पानी की भी व्यवस्था की गई है. बता दें कि छठ महापर्व कल शुक्रवार नहाय खाय से शुरू हुआ था. आज छठ का दूसरा दिन खरना है. खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा. उसके बाद 19 नवंबर को शाम में पहला अर्घ्य दिया जाएगा. इसके बाद 20 नवंबर को सुबह में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
जोड़े-जोड़े फलवा, सुरुज देव घटवा पे तीवई चढ़ावेले, आरा में स्कूली बच्चों ने गाया छठ गीत