Durga Puja 2023: समस्तीपुर में आकर्षण का केंद्र बना चंद्रयान-3 पंडाल, देखने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 23, 2023, 9:45 AM IST

Updated : Oct 23, 2023, 10:07 AM IST

thumbnail

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में शरदीय नवरात्र के दौरान जितवारपुर का हाउसिंग बोर्ड मैदान पूजा समिति इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल यहां विभिन्न थीमो पर बनने वाला पूजा पंडाल हमेशा से श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है. वहीं इस बार इस पूजा पंडाल में बना चंद्रयान-3 एक बार फिर श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना है. बहरहाल सिर्फ जिला मुख्यालय के आसपास ही नहीं दूरदराज से भी श्रद्धालु इसे देखने आ रहे हैं. यही नहीं मां दुर्गा के दर्शन के साथ-साथ इस चंद्रयान-3 को देख श्रद्धालु इतने उत्साहित हैं कि कोई इसके साथ सेल्फी ले रहा तो कोई इसे अपने मोबाइल में कैद कर रहा है. वहीं इस पूजा पंडाल में चंद्रयान-3 के आकर्षक डिजाइन के साथ ही इस मिशन में अहम भूमिका निभाने वाले जिले के लाल अमिताभ सिंह से सम्बंधित पुरी जानकारी लगी होर्डिंग भी श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय है. गौरतलब हो कि जितवारपुर के हाउसिंग बोर्ड मैदान स्थित यह पूजा समिति बीते 14 सालों से पूजा के दौरान कुछ खास थीमो के वजह से चर्चा में रहा है. यहां पूजा के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, कोविड से सुरक्षा जैसी कई थीम, पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को खास संदेश देते रहे हैं.
 

Last Updated : Oct 23, 2023, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.