आपके वॉर्डरोब में है क्या 6 गज की लंबाई में पूरे बौद्ध धर्म को समेटने वाली 52 बूटी साड़ियां!
विश्व पटल में नालंदा सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही अपने योगदान के लिए विख्यात नहीं है. प्रदेश की एक और खूबी है बावन-बूटी कला जो इसे औरों से अलग बनाती है. इस कला ने जिले के बसवन बीघा और हस्तकरघा उद्योग को एक अलग ही पहचान दी है. बुनकरों की कड़ी मेहनत और हुनर की बदौलत आज भी लोग इसे काफी पसंद करते हैं.