ETV Bharat / state

Bagaha News: बगहा चीनी मिल कर्मी ने की आत्महत्या, क्वार्टर में मिला शव

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 7:17 PM IST

बिहार के बगहा हरिनगर चीनी मिल में युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक चीनी मिल में स्टोर का क्लर्क था, जो देर रात आत्महत्या कर ली. घटना के बार से परिजनों में कोहराम मचा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

बगहाः बिहार के बगहा चीनी मिल में एक कर्मी ने आत्महत्या (Youth committed suicide in Bagaha) कर ली. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना जिले के हरिनगर चीनी मिल कैंपस की है, जहां क्वार्टर में एक मिल कर्मी का शव लटकता हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कर्मी की आत्महत्या की खबर आग की तरह पूरे जिले में फैल गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. परिजनों को रो रोकर हाल खराब है.

यह भी पढ़ेंः Bettiah News : 'इसी लड़की से तू शादी करेगा'.. फोटो दिखाकर घोंपने लगा चाकू

हरिनगर सुगर फैक्ट्री का मामलाः घटना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के हरिनगर सुगर फैक्ट्री की है, जहां कमरे में मृतक का शव फंदे से लटका मिला. थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि रात 1 बजे की घटना है, उन्हें सूचना मिली कि मिल कैंपस स्थित क्वार्टर में एक कर्मी ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद मौके पर पहुंचने पर युवक का शव पंखे से लटका हुआ मिला. उक्त युवक की पहचान चौतरवा थाना अंतर्गत करजनिया गांव निवासी सुबोध सिंह के रूप में हुई है.

यूनियन लीडर रह चुका है युवकः थानाध्यक्ष ने बताया की सभी एंगल से जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. लिहाजा पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. बता दें की उक्त मृतक हरिनगर सुगर फैक्ट्री का दो मर्तबा यूनियन लीडर रह चुका है. ऐसे में चीनी मिल क्वार्टर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत चर्चा का विषय है. इधर, मृतक के परिजनों में चीख पुकार मची है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल बगहा में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

"रात में सूचना मिली थी एक कर्मी ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची तो युवक का शव फंदे से लटका हुआ था. शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद खुलासा होगा. कारणों का पता लगाया जा रहा है." -अनंत कुमार, थानाध्यक्ष रामनगर थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.