ETV Bharat / state

बगहा: घर में फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 11:59 AM IST

पश्चिम चंपारण में महिला की मौत
पश्चिम चंपारण में महिला की मौत

पश्चिम चंपारण के रूपहि टांड गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Woman Dies Under Suspicious Circumstances in Bagaha) हो गयी. बताया जाता है कि महिला का शव उसके घर में ही फंदे से झूल (Woman Body Found In West Champaran) रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई में शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिम चंपारण में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Newly married Died in Bagaha) हो गई. महिला का शव उसके घर में ही फंदे से लटकता (Woman Body Found Hanging From Noose) मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या मान रही है. फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. साथ ही महिला के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. मामला बगहा के भितहा थाना क्षेत्र के रूपहि टांड गांव का है.

यह भी पढ़ें - गोपालगंज: खेत में मिला नवविवाहिता का अधजला शव.. 3 महीने पहले ही हुई थी शादी, मोबाइल से हो सकी पहचान

चार साल पहले हुई थी शादी: मृतक महिला की पहचान रूपहि टांड़ टोला निवासी राजकिशोर शर्मा की पत्नी चांदनी देवी (25 वर्ष) के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृत महिला का मायका उत्तर प्रदेश के कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के अमवा गांव में है, जिसकी शादी करीब चार वर्ष पूर्व में राजकिशोर शर्मा हुई थी. इस घटना के संबंध में मृतक के पति का कहना है कि पत्नी से कोई झगड़ा नहीं हुआ था.

यह भी पढ़ें - अररिया में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

महिला का शव घर में फंदे से लटका मिला: किसी से विवाद नहीं होने के बावजूद महिला का शव घर में फंदे से लटका मिला. जिसके बाद से कई सवाल खड़े हो रहे है. हालांकि पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचित किया है ताकि मामले की गहराई से पड़ताल हो सके. इस संबंध में धनहा इंस्पेक्टर शशिशेखर चैहान ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है. पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है. प्रथम दृष्टया आत्म हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के पति का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें - भागलपुर: TMBU में पोस्ट ग्रेजुएट कर रहे छात्र की संदिग्ध मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.