ETV Bharat / state

बेतिया में थाने पर हमला मामला: चश्मदीद से सुनिए कैसे भीड़ ने की हवलदार की हत्या

author img

By

Published : Mar 20, 2022, 2:08 PM IST

बेतिया के बलथर थाना में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत मामले में उग्र भीड़ ने थाना पर हमला कर दिया. जिसमें एक हवलदार की मौत हो गई. अब इस घटना का एक चश्मदीद सामने आया है. उसे हवलदार की हत्या की कहानी बताई है. पढ़िये पूरी खबर.

चश्मदीद की जुबानी हवलदार हत्या की कहानी
चश्मदीद की जुबानी हवलदार हत्या की कहानी

बेतिया: पश्चिम चंपारण के बलथर थाना में युवक की संदेहास्पद मौत (Young Man Dead BY Police Beating in Bettiah) के बाद थाना धधक उठा. बेतिया एसपी ने बताया कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत नहीं हुई है. युवक को थाना पर लाया गया था, लेकिन थाना परिसर में मधुमक्खी ने उसे काट लिया और जब इलाज के लिए ले जाया गया तो रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद लोगों ने थाना पर हमला बोल दिया और थाने को आग के हवाले कर दिया. अब तक इस पूरे मामले में लगभग दर्जनों लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-बेतिया में पुलिस कस्टडी में मौत का मामला: SP बोले- 'पुलिस की पिटाई से नहीं मधुमक्खियों के काटने से हुई मौत'

चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल: अब इस घटना के चश्मदीद सामने आए हैं. सर्किल इंस्पेक्टर के ड्राइवर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि उग्र भीड़ ने थाने में धावा बोल दिया और भीड़ ने बलथर थाने को फूंक दिया. पुलिसकर्मी इधर-उधर भागने लगे. जो वर्दी में नहीं थे, वह बच गए लेकिन जो वर्दी में थे, उन्हें ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा. जिसमें पुरुषोत्तमपुर थाना के हवलदार की मौत हो गई. हवलदार राम जनक सिंह वर्दी में थे. उग्र भीड़ ने उन्हें ईंट पत्थर से कुच-कुच कर निर्मम हत्या कर दी. इस पूरी घटना में लगभग दर्जनभर पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. जिनका इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

क्या है पूरा मामला: दरअसल बलथर थाना क्षेत्र के आर्जानगर गांव में होली पर डीजे बजाया जा रहा था. तभी सिकटा बीडीओ और पुलिस ने डीजे नहीं बजाने की बात कही और डीजे बजाने वाले युवक को थाने पर लेकर आई. ग्रामीणों का आरोप है कि थाने पर लेकर आई पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद युवक की थाने में ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने जानकारी मिलते ही थाने का घेराव कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दिया और थाना की जीप पर शव को रख प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों ने बेतिया-बलथर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. मृतक की पहचान अनिरुद्ध यादव आर्जानगर गांव निवासी के रूप में हुई हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.